प्रवीण आईपीएल में दिल्ली टीम से जुडे

Webdunia
ऑलराउंडर प्रवीण कुमार के इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली टीम के कप्तान वीरेन्द्र सहवाग की कप्तानी में खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि उन्हें दिल्ली की टीम ने ले लिया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने गुरुवार रात यहाँ पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। वह शहर में एक विवाह समारोह में भाग लेने आए थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, आर. पी. सिंह और पीयूष चावला का चयन आईपीएल क्रिकेट लीग में पहले ही हो चुका है अब दिल्ली की टीम ने प्रवीण कुमार को भी ले लिया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ अन्य खिलाडि़यों तन्मय श्रीवास्तव और सुदीप त्यागी तथा कई उभरते सितारे किसी न किसी आईपीएल टीम में खेलते नजर आएँगे।

शुक्ला ने कहा कि आईपीएल से भारतीय क्रिकेट को जबरदस्त फायदा होगा क्योंकि इस लीग में अंडर 22 के चार खिलाडियों को खेलने की अनिवार्यता कर देने से राज्यों की टीमों के स्थानीय खिलाडियों को भी लाभ मिलेगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या