'रावलपिंडी एक्सप्रेस' पटरी पर तैयार

Webdunia
मंगलवार, 13 मई 2008 (09:49 IST)
तेज गेंदबाजी से दुनियाभर के बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा करने वाले रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर आज कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच यहाँ होने वाले मैच में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में खेल सकते हैं। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा।

आठ मैचों में इतने ही अंक बटोरकर ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं। दोनों टीमों का भविष्य तय करने में ईडन गार्डन्स अहम भूमिका निभा सकता है।

नाइट राइडर्स बेहतर नेट रन गति 0.545 के साथ दिल्ली से एक स्थान ऊपर है, जिसकी नेट रन गति 0.5 है। लगातार चार हार के बाद नाइट राइडर्स पिछले दो मैच जीतकर लय में आ गए हैं, जबकि कप्तान सौरव गांगुली ने भी गेंद और बल्ले दोनों से अपनी फॉर्म हासिल कर ली है, जिससे शाहरुख खान की टीम और मजबूत हुई है।

कोलकाता की टीम की नजरें हालाँकि लगातार दो बार 'मैन ऑफ द मैच' बने गांगुली के अलावा शोएब पर भी टिकी होंगी, जिनके इस मैच में खेलने की संभावना बनी हुई है। अगर शोएब इस मैच में खेलते हैं तो नाइट राइडर्स का गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हो जाएगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या