वॉर्न ने गांगुली का मजाक उड़ाया

Webdunia
बुधवार, 21 मई 2008 (17:58 IST)
सौरव गांगुली से क्षेत्ररक्षक के कैच लपकने पर बहस कर चुके शेन वार्न ने मंगलवार को कोलकाता में हुए इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के इस कप्तान का मजाक उड़ाया।

एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स के कप्तान वार्न ने कल ईडन गार्डंस में हुए मैच के दौरान गांगुली का उपहास उड़ाया क्योंकि इस पूर्व भारतीय कप्तान की जेब से बल्लेबाजी करते समय कागज का एक टुकड़ा गिरा, जिस पर उन्होंने टीम की रणनीति लिखी हुई थी।

इस संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलियाई ने दोनों टीमों के बीच हुए पहले मुकाबले में गांगुली की आलोचना की थी क्योंकि इस भारतीय खिलाड़ी ने ग्रीम स्मिथ के कैच के दावे को मानने से इनकार कर दिया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक गांगुली ने कागज को मोड़ा और ऐसा लग रहा था कि वह इसे पढ़ भी रहे थे।

ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार शर्मसार गांगुली वॉर्न के आगे से गुजरे, जो हँस रहे थे। वॉर्न ने बाद में यह कागज उठाकर इस बल्लेबाज को दे दिया और उन्होंने वॉर्न की तरफ पीठ कर ली।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या