शाहरुख की टीम से फोकटियों की छुट्‍टी

5 खिलाड़ियों को होटल छोड़ने के निर्देश

Webdunia
मंगलवार, 13 मई 2008 (15:58 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग में क्रिकेट सितारों को खरीदने वाले करोड़पति फ्रेंचाइजियों को अब कुछ खिलाड़ी बोझ लगने लगे हैं और उन्होंने फोकट की सुविधा पाने वालों की छुट्‍टी करना शुरू कर दी है।

सबसे पहले किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने 8 खिलाड़ियों को अपनी टीम से रुखसत किया था तो शाहरुख की टीम से 5 की विदाई हुई है। आईपीएल के फ्रेंचाइजी खेल में अपना नफा-नुकसान देख रहे हैं और इस कोशिश में हैं कि किस तरह अपने खर्चे कम किए जाए।

शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रबंधन ने 'विनम्रता' के साथ पाँच खिलाड़ियों को होटल छ ोड ़ने का कह दिया है। ये वह खिलाड़ी हैं, जिन्हें अभी तक चौदह सदस्यीय टीम जगह नहीं मिल पाई है।

प्रबंधन ने खर्चे को कम करने के प्रयास में राणादेब बोस, चेतेश्वर पुजारा, सौराशीष लाहिडी, यशपालसिंह और होकायदो को विनम्रता के साथ पाँच सितारा होटल छोड़ने के लिए कहा गया है।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि टीम प्रबंधन क्या चाहता है? ऐसा लगता है कि कोच बुकानन का मानना है कि टीम का समीकरण अब ठीक चल रहा है और टीम को अतिरिक्त खिलाड़ियों की आवश्यकता नहीं है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या