शोएब मधुमेह के शिकार!

पीसीबी का सीरींज रिपोर्ट से इनकार

Webdunia
शनिवार, 17 मई 2008 (17:33 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मीडिया में आ रही उन खबरों का खंडन किया है, जिनके मुताबिक इस महीने की शुरुआत में मुंबई जाने से पहले कराची हवाई अड्डे पर तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से उनके बैग में सीरींज मिलने पर पूछताछ की गई थी।

' द नेशन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता जाने के लिए मुंबई की फ्लाइट लेते समय कस्टम अधिकारियों ने शोएब से उनके बैग में रखी सीरींज के बारे में पूछताछ की थी।

शोएब के बैग में करीब तीन दर्जन सीरींज थी। वे आईपीएल में शाहरूख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में खेल रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार शोएब ने कस्टम अधिकारियों को बताया कि उन्हें सीरींज की जरूरत पड़ती है, क्योंकि उन्हें मधुमेह है। जब बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी से इस घटना के बाबत पूछा तो उन्होंने कहा यह कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि सीरींज खाली थी और इसमें कोई पदार्थ नहीं था।

बोर्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी शफकत नगमी ने शोएब की इस बीमारी के बारे में कुछ नहीं बताया और कहा कि वे पता करेंगे कि इस तेज गेंदबाज को मधुमेह है या नहीं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या