साल में दो बार आईपीएल मुश्किल

Webdunia
मंगलवार, 27 मई 2008 (20:27 IST)
आईपीएल के कमिश्नर और चेयरमैन ललित मोदी इस टूर्नामेंट की अत्यधिक सफलता से उत्साहित होकर बेशक इसे साल में दो बार कराने की बात कह रहे हों लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेन्द्र सहवाग का मानना है कि एक वर्ष में दो बार आईपीएल कराना काफी मुश्किल काम होगा।

सहवाग ने आज यहाँ संवाददाताओं से कहा कि अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को देखते हुए वर्ष में दो बार आईपीएल कराने के लिए चार महीने निकालना बेहद मुश्किल होगा। इसके लिए आपको अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम देखना पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि मोदी ने हाल में कहा था कि वह 2011 से वर्ष में दो बार आईपीएल टूर्नामेंट कराना चाहते हैं। सहवाग ने कहा कि यदि दो बार आईपीएल टूर्नामेंट कराया जाता है तो कई क्रिकेटर इसमें खेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अभी भी लोग आईपीएल के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट देखना चाहते हैं1 लोगों की भारत और पाकिस्तान तथा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले को देखने में ज्यादा दिलचस्पी है।

उन्होंने कहा कि यदि आप अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर से चार महीने निकालते हैं तो इसका निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम पर असर पड़ सकता है, इसलिए ऐसा कोई भी फैसला करते हुए आपको अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को ध्यान में रखना होगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या