स्टायरिस को रास आया आईपीएल

Webdunia
गुरुवार, 15 मई 2008 (18:37 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक लचर प्रदर्शन के बावजूद डेक्कन चार्जर्स के ऑलराउंडर स्क ॉट स्टायरिस का कहना है कि वह इस लुभावने ट्वेंट ी-20 टूर्नामेंट का लुत्फ उठा रहे हैं।

न्यूजीलैंड के इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने आईपीएल के विचार को जमकर सराह ा, जिसने कार्पोरेट घरानों को खेल की ओर आकर्षित किया है।

स्टायरिस ने कहा क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक ह ै, जिससे आज कार्पोरेट घराने भी खुद को जोड़ रहे हैं। यह खेल के लिए अच्छा है। उन्होंने बास्के टब ॉल का उदाहरण रखा जो इसी विचार को अपनाकर अमेरिका में लोकप्रिय हुआ।

उन्होंने कहा एक दिन तो ऐसा होना ही था। आज यह साबित हो चुका है कि देश में ट्वेंटी-20 प्रारूप काफी सफल रहा है। मैं काफी खुश हूँ कि अंतत: भारत में ऐसा हो रहा है।

इस ऑलराउंडर ने कहा कि वह भारत में क्रिकेट के प्रति दीवानगी से काफी प्रभावित हैं और अगले साल दोबारा आईपीएल में खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा निश्चित तौर पर मैं आईपीएल के अगले संस्करण में खेलना चाहूँगा। न्यूजीलैंड के लिए 29 टेस्ट खेलने वाले स्टायरिस ने अपने एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 करियर को बढ़ाने के लिए सबको चौंकाते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

स्टायरिस ने कहा कि वह आईपीएल में खेलने का लुत्फ उठा रहे हैं जो अन्य देशों के क्रिकेटरों के साथ मेलजोल बढ़ाने का मौका देता है। दाँए हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा आईपीएल जैसे टूर्नामेंटों में खेलना काफी मजेदार है क्योंकि यहाँ आप ऐसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूप बाँटते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपके प्रतिद्वंद्वी होते है।

यह पूछने पर कि क्या वह आईपीएल से पहले बागी इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़ने के बारे में सोच रहे थे? उन्होंने कहा नहीं, मैं ऐसी किसी संभावना पर विचार नहीं कर रहा था क्योंकि मैं अपना अंतरराष्ट्रीय करियर जारी रखना चाहता था।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या