स्वदेश लौटने की योजना नहीं-गिली

सुरक्षा चिंताओं को किया खारिज

Webdunia
शुक्रवार, 16 मई 2008 (20:33 IST)
राजस्थान की राजधानी जयपुर में गत मंगलवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और शेन वॉटसन की सुरक्षा चिंताएँ भले ही बढ़ा दी हों, लेकिन उनके हमवतन एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर स्वदेश लौटने की उनकी कोई योजना नहीं है।

डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के कप्तान गिलक्रिस्ट ने गुरुवार देर रात यहाँ फिरोजशाह कोटला में दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों 12 रन से मिली हार के बाद कहा कि जयपुर में हुई घटना दुखद है। इस घटना के पीड़ितों के साथ मेरी पूरी हमदर्दी है।

टीम के नियमित कप्तान वीवीएस लक्ष्मण की अनुपस्थिति में कप्तानी की कमान गिलक्रिस्ट के हाथों में दी गई है। उन्होंने सुरक्षा इंतजामों पर पूर्ण संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आईपीएल आयोजकों ने टूर्नामेंटों को तय समय पर पूरा करने के लिए पर्याप्त तैयारियाँ की हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि आईपीएल शानदार टूर्नामेंट रहा है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आईपीएल और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर अच्छा काम किया है और डरने का कोई कारण नहीं है।

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान वॉर्न और बल्लेबाज वॉटसन, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी। ये तीनों खिलाड़ी फिलहाल गोवा में हैं। उन्हें शनिवार को बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ जयपुर में मैच खेलना है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या