सावधान, अगर आप भी हैं पोर्न देखने के शौकीन तो...

Webdunia
बुधवार, 9 सितम्बर 2015 (16:18 IST)
अगर आप भी पोर्न देखने के शौकीन हों तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। एक ऐसा एप सामने आया है, जो इंस्‍टॉल होने के दौरान गुपचुप तरीके से यूजर की तस्‍वीर खींच लेता है और बाद में फिरौती मांगता है। यह एप किसी आम पोर्न साइट जैसा ही है। लोग ऑनलाइन पोर्न देखने के बहाने  एप को इंस्टॉल कर लेते हैं, लेकिन इंस्टॉल होने के बाद यह यूजर की जिंदगी में परेशानी लाता है। 
 
इस सॉफ्टवेयर के इंस्टॉल होने के बाद फोन भी लॉक हो जाता है। यह एप यूजर से 500 डॉलर (करीब 32 हजार रुपए) तक की फिरौती मांगता है। साथ ही उसकी शर्त रहती है कि अगर उसे ये रुपए नहीं दिए गए तो वह यूजर के फोटो वाले वीडियोज को वायरल कर देगा और फोन में सेव जानकारी को भी डिलीट कर देगा।  
अगले पन्ने पर, ऑन-ऑफ से नहीं निकलता परेशानी का हल...
 

कई यूजर्स सोचते हैं कि वे अपनी डिवाइस को स्विच ऑफ करके ऑन कर लेंगे तो समस्या खत्म हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं होता। जैसे ही फिर से फोन रिबूट होता है वह एप्लीकेशन फिर से ऑन होता है और फोन को लॉक कर देता है।      
 
साइबर सिक्‍योरिटी फर्म जेडस्‍केलर ने रिचर्स में पाया कि यह मालवेयर पॉर्नोग्राफी के जरिए लोगों को इसे डाउनलोड करने और इंस्‍टॉल करने के लिए आकर्षित करता है। इसके बाद यह लोगों की तस्‍वीरें खींच लेता है। फोन को हैक कर लेता है और पेपॉल के जरिए फिरौती के रूप में 500 डॉलर (32 हजार 500 रुपए) की फिरौती मांगता है।
 
एप पोर्न वीडियो प्‍लेयर है, जिसे एडल्‍ट प्‍लेयर के नाम से जाना जाता है। यह एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है। यह गूगल इंक की ओर से एंड्राइड ऐप स्‍टोर में लिस्‍टेड नहीं है। इसे थर्ड पार्टी सोर्स से डाउनलोड किया जा सकता है।
 
जब कोई यूजर इसका प्रयोग करना शुरू करता है तो यह गुपचुप तरीके से उसकी तस्‍वीर खींच लेता है। जेडस्‍केलर ने अपने ब्‍लॉग में बताया कि इसके बाद तस्‍वीर को रैनसमवेयर स्‍क्रीन पर रैनसम मैसेज के जरिये दिखाया जाता है। फोन को रीबूट करने के बाद मालवेयर अपने आप फिर से एक्‍िटव हो जाता है, इसलिए यूजर डिवाइस सेटिंग में जाकर इसे अनइस्‍टॉल नहीं कर सकता है।

 अगले पन्ने पर कैसे बचें इस खतरनाक वायरस से...
 
 

इस खतरनाक वायरस से निजात पाने के लिए आपको अपनी डिवाइस को री-स्टार्ट करना होगा। लेकिन ध्यान रहे कि अपनी डिवाइस को सेफ मोड में ऑन करें। सेफ मोड में डिवाइस डिफॉल्ट सेटिंग में खुलती है जिससे कि थर्ड पार्ची का एप रन नहीं होता। 
 
इस रेसमवेयर एप वेबसाइट को अनइंस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले एडमिनिस्ट्रेटर प्रिविलेज को हटाना होगा। इसके लिए आप सेटिंग में जाएं, सिक्यूरिटी में जाएं और और फिर डिवाइस में जाएं यहां पर आपको रेंजमवेयर एप मिलेगा। इसको डी-एक्टीवेट कर दें। जब एक बार यह हो जाए तो आप सेटिंग में जाकर इसको अनइंस्टॉल कर सकते हैं।   

exit poll j&k 2024 : क्या जम्मू-कश्मीर में बनने जा रही है त्रिशंकु सरकार

Exit Poll: हरियाणा में भाजपा को झटका, कांग्रेस की बन सकती है सरकार, ByeByeBJP हुआ ट्रेंड

नीतीश को भारत रत्न देने की मांग, पटना में लगे पोस्‍टर, JDU नेता ने कहा सम्‍मान के हैं हकदार

राहुल गांधी ने बताया, क्या है छत्रपति शिवाजी महाराज का संविधान से कनेक्शन?

10 साल में 65 हजार Cyber Fraud, इंदौर में ही Digital Arrest के 27 केस, तैयार होंगे 5 हजार सायबर कमांडो

Chennai Air Show : भारतीय वायुसेना का शानदार हवाई प्रदर्शन, आसमान में दिखा मनमोहक नजारा

अरविंद केजरीवाल ने बताया, कब करेंगे भाजपा के लिए प्रचार

जल जगार महोत्सव में CM विष्णु देव बोले- हर घर नल से जल के संकल्प को पूरा कर रही सरकार

जम्मू कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी, पहाड़ों पर जमी बर्फ

भोपाल की फैक्टरी से 1,814 करोड़ का एमडी मादक ड्रग्स और कच्चा माल जब्त