Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या आप भी अपने फोन के कवर के पीछे रखते हैं नोट, ATM या कुछ और तो जान लीजिए कितना भयानक है यह

Advertiesment
हमें फॉलो करें smartphone

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (16:46 IST)
कुछ लोग स्मार्टफोन के कवर का इस्तेमाल कुछ चीजें रखने के लिए भी करते हैं, जैसे नोट, एटीएम या कुछ और। कुछ लोग स्मार्टफोन के कवर को वॉलेट की तरह इस्तेमाल करते हैं। पर जान लीजिए यह आपके स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए होता है न कि कुछ वस्तुओं को रखने के लिए और हां, इन चीजों को रखने के नुकसान भी हैं। खासकर गर्मी के दिनों में यह और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है। 
  
गर्मी में क्यों है ज्यादा खतरा 
अक्सर लोग फोन कवर के पीछे 100, 200 या फिर 500 रुपए का नोट रखे रहते हैं। यह गलती पूरे स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचा सकती है। अगर आपने पीछे एटीएम कार्ड रखा है तो स्मार्टफोन में ब्लास्ट भी हो सकता है। गर्मी के दिनों में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में हीटिंग काफी ज्यादा बढ़ जाती है। कवर के पीछे नोट या फिर ATM रखने से स्मार्टफोन की हीट ठीक से रिलीज नहीं हो पाती और इससे ब्लास्ट की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। 
 
क्यों होता है ब्लास्ट होने का डर 
जब हम स्मार्टफोन पर नॉर्मल काम करते हैं तो कोई असर नहीं होता है, लेकिन गेमिंग या फिर ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो यह गलती बहुत भारी पड़ सकती है। हैवी टास्क वाले काम के समय में फोन की प्रोसेसिंग काफी तेज हो जाती है और हीट भी काफी निकलती है। इस हीट का असर फोन के बैक पैनल पर ही पड़ता है। जब आप उसमें कागज, नोट या फिर एटीएम रख देते हैं तो हीट बाहर नहीं निकल पाती। गर्माहट बढ़ने से स्मार्टफोन में ब्लास्ट का डर भी बना रहता है। अगर आप भी स्मार्टफोन कवर में कुछ चीज रखते हैं तो तुरंत हटा दें।

क्या कहते हैं साइबर एक्सपर्ट्स 
साइबर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फोन कवर के पीछे चुंबकीय स्ट्रिप्स के साथ किसी भी अन्य कार्ड को रखने से भी बचना चाहिए क्योंकि फोन से चुंबकीय क्षेत्र स्ट्रिप्स को डिमैग्नेट कर सकता है और कार्डों को खराब कर सकता है। Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुनिया के इन इस्‍लामिक देशों में नहीं है कोई Waqf Board, फिर भारत में इतना हंगामा क्‍यों?