Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पोको ने लॉन्च किए 2 सस्ते स्मार्टफोन Poco X7 Pro 5G और Poco X7 5G, जानिए फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें पोको ने लॉन्च किए 2 सस्ते स्मार्टफोन Poco X7 Pro 5G और Poco X7 5G, जानिए फीचर्स

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 11 जनवरी 2025 (18:27 IST)
Poco launched X7 and S7 Pro smartphones : Poco ने भारतीय बाजार में एक्स 7 सीरीज के तहत अपना नया स्मार्टफोन एक्स 7 5जी और एक्स 7 प्रो 5जी लॉन्च करने की घोषणा की है। इसकी कीमत क्रमशः 19999 रुपए और 24999 रुपए है। फीचर्स की बात करें तो पोको एक्स 7 में इस सेगमेंट का सबसे टिकाऊ 1.5के एमोलेड 3डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है।

Poco X7 में दमदार 5,500mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके प्रो वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 अल्ट्रा SoC लगा है और यह 6,500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसके साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। पोको एक्स7 प्रो 5 जी 6550 एमएएच बैटरी के साथ आता है, जो सिलिकॉन कार्बन तकनीक और अधिक दक्षता, लंबी लाइफ और सेफ्टी के लिए एक ठोस इलेक्ट्रोलाइट द्वारा बेहतर बनाई गई है।
ALSO READ: Vivo V40 SE 4G : 50MP कैमरा, 80W फास्ट चार्जिंग, Vivo का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च
मीडियाटेक डायमेंशन 7300 अल्ट्रा चिपसेट पर चलने वाला एक्स 7 5जी में 5500 एमएएच की बैटरी फोन को पूरे दिन बिजली सप्लाई करती है, जबकि 45वॉट हाइपरचार्ज डाउनटाइम को कम करता है। इस सीरीज में 50एमपी सोनी लिट-600 प्राइमरी कैमरा है। स्मार्टफोन को ब्रांड एम्बेसडर अभिनेता अक्षय कुमार के साथ कंपनी के अधिकारियों ने लॉन्च किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Water Metro : कोच्चि के बाद अब देश के इन 18 स्थानों पर जल मेट्रो की तैयारी