इंटरनेट के ज़माने में हमारे पास कई तरह के सोशल मीडिया प्लेटफार्म (social media platform) मौजूद हैं। इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म में सबसे प्रोफेशनल (professional) सोशल मीडिया LinkedIn को माना जाता है। LinkedIn में ऐसे कई फीचर (feature) उपलब्ध जो अन्य सोशल मीडिया से काफी अलग और एडवांस (advance) है।
LinkedIn सिर्फ जॉब के लिए नहीं है ये आपकी प्रोफाइल (profile) और नेटवर्क (network) को कई गुना प्रोफेशनल (professional) बनाता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि आप LinkedIn में कितना ग्रो (grow) कर रहे हैं तो आप LinkedIn का SSI फीचर का प्रयोग कर सकते हैं।
चलिए जानते है कि क्या है SSI स्कोर....
क्या है सोशल सेलिंग इंडेक्स स्कोर (Social Selling Index Score)-
सोशल सेलिंग इंडेक्स (SSI) स्कोर आपको बताता है कि आप कितने प्रभावी रूप से LinkedIn का प्रयोग कर रहे हैं। SSI का स्कोर 1-100 के बीच में होता है और ये आपको इन चार केटेगरी (category) के ज़रिए स्कोर देता है.....
- आप किस तरह से अपने ब्रांड (brand) को स्थापित करते हैं।
- आपके कितने सही कनेक्शन और नेटवर्क हैं।
- आप दूसरों के कंटेंट में कितने engage होते हैं।
- आपका LinkedIn पर संबंध कैसा है।
LinkedIn पर कैसे ढूंढे SSI स्कोर?-
LinkedIn में SSI स्कोर ढूंढ़ने से पहले आपका LinkedIn में अकाउंट (account) होना ज़रूरी है। अपने LinkedIn अकाउंट को Log In करें और ये स्टेप्स (steps) फॉलो करें........
- अपना प्रोफाइल पेज खोलें और राइट कार्नर पर 'work' मेनू पर क्लिक करें।
- उसके बाद 'sells solution' पर क्लिक करें।
- 'sells solution' में आपको 'resources' ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर आपको 'social sellin index' पर क्लिक करना है।
- उस बैनर पर आपको 'get your score free' पर जाना है।
कितना स्कोर होता है अच्छा?-
अगर आपका स्कोर 75 से ज़्यादा है तो आप लिंकडिन को बहुत प्रभावी रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं। SSI स्कोर आपके हर एरिया (area) का स्कोर बताएगा कि कौनसे एरिया में आप सबसे ज़्यादा अच्छा कर रहे हैं और कौनसा एरिया आपका वीक (weak) है।