Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सावधान! सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ठग इस तरह लगाते हैं आपको चूना, पलभर में अकाउंट कर देते हैं खाली

हमें फॉलो करें सावधान! सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ठग इस तरह लगाते हैं आपको चूना, पलभर में अकाउंट कर देते हैं खाली

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 13 मई 2021 (18:08 IST)
कोरोनाकाल में सोशल मीडिया पर धोखेबाज और ठगी की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। ठगी करने वाले बदमाश आपको बातों में उलझाकर कब आपका अकाउंट साफ कर देते हैं, पता ही नहीं चल पाता। फेसबुक के बाद अब व्हाट्‍सऐप पर कई मामले सामने आए हैं। 
 
आखिर ये जालसाज किस तरह किसी व्यक्ति को अपनी बातों में उलझाते हैं। ठगी का शिकार हो एक व्यक्ति ने खुद पूरी कहानी बताई। उन्होंने बताया कि सबसे पहले मोबाइल पर मैसेज (SMS) आता है कि आपके मोबाइल नंबर का KYC कंप्लीट नहीं है कृपया दिए गए नम्बर पर कॉल करें। 
 
इसके बाद जब आप उस नंबर पर कॉल करते हैं तो वह आपसे बात कर-कर थोड़ी देर से बात करता हूं, कहते हैं, (आप झांसे में आ सकते हैं, यह पता चलने पर वह अपनी प्लानिंग तैयार लेते हैं)
। बाद में वे कॉल कर आपसे Online KYC Update करने का कहते हैं। इसके लिए वे आपको गूगल प्लेस्टोर पर जाकर Qc kyc टाइप करने के लिए कहा जाता है। 
 
स्क्रीन शेयर ऐप डाउनलोड करने का कहा जाता है। इसमें एक ओटीपी आता, जो ठगी करने वाला आपसे पूछता है। आपके द्वारा दिए गए नंबर से वो अब आपकी स्क्रीन देखने लगता है। अब फोन करने वाला व्यक्ति आपसे आपके ही मोबाइल को 10 रुपए से रिचार्ज करने के लिए कहता है। आप रिचार्ज करते समय यह भूल जाते हो कि वो भी आपकी स्क्रीन देख पा रहा है जिसका फायदा उठाकर वह आपके अकाउंट को खाली कर देता है। वे या तो आपके अकाउंट से शॉपिंग कर लेते हैं या फिर पैसा ट्रांसफर कर लेते हैं।
 
पुलिस का असहयोगात्मक रवैया : व्यक्ति के साथ पैसों की ऑनलाइन ठगी होने की शिकायत लेकर वह बैंक या पुलिस स्टेशन जाता है, लेकिन उससे ऐसे सवाल किए जाते हैं कि वह खुद शिकायत न करने का मन बना लेता है। जैसे- आप इतने पढ़े-लिखे होने के बाद कैसे जाल में फंस गए? रहने दीजिए कानून के पचड़े में क्यों फंसते हैं। इतनी-सी तो रकम है। बैंकों में शिकायत करने पर भी कहा जाता है कि सारी जानकारी देने से पहले आपने संबंधित व्यक्ति की पहचान क्यों नहीं पूछी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP में बुजुर्ग कैदी के जंजीरों में जकड़े होने की तस्वीर वायरल, जेलकर्मी को किया निलंबित