Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Airtel ने पोस्टपेड प्लान में किया बदलाव, 499 रुपए से कम के प्लान हटाएगी

हमें फॉलो करें Airtel ने पोस्टपेड प्लान में किया बदलाव, 499 रुपए से कम के प्लान हटाएगी
, मंगलवार, 14 मई 2019 (21:04 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती Airtel ने अपने पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया है। इस कदम के तहत कंपनी का इरादा 499 रुपए से कम के प्लान को धीरे-धीरे हटाना और प्लानों की संख्या सीमित रखना है। 
 
एक सूत्र ने कहा कि इस कदम का मकसद प्लानों का सरलीकरण करना है। इससे कंपनी की मोबाइल उपभोक्ताओं से प्राप्तियां बढेंगी और औसत राजस्व प्रति ग्राहक (एआरपीयू) में सुधार होगा।
 
सूत्र ने कहा कि कंपनी 499 रुपए से कम के पोस्टपेड प्लान को धीरे-धीरे हटा रही है। अन्य प्लान पैक में कुछ अधिक खर्च करने के इच्छुक उपभोक्ताओं के लिए अधिक मूल्य और डिजिटल सामग्री है। 
 
शुरुआत में कंपनी ने 299 रुपए का प्लान समाप्त किया है। धीरे-धीरे कंपनी 349 और 399 रुपए के पोस्टपेड प्लान हटाएगी। यहां तक कि 499 रुपए से अधिक के प्लान की संख्या भी घटकर तीन क्रमश: 749 रुपए, 999 रुपए और 1,599 रुपए रह जाएगी।
 
इस बारे में संपर्क करने पर कंपनी के प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी करने से इंकार किया। कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या 31 दिसंबर, 2018 तक 28.4 करोड़ थी। कंपनी फिलहाल राइट्स इश्यू के जरिए 25,000 करोड़ रुपए जुटाने की प्रक्रिया में है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोलकाता में अमित शाह के रोड के दौरान हिंसा, आगजनी और पथराव