Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुशखबर, एप्पल ने मांगी माफी, की यह बड़ी पेशकश...

Advertiesment
हमें फॉलो करें खुशखबर, एप्पल ने मांगी माफी, की यह बड़ी पेशकश...
सैन फ्रांसिस्को , शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017 (14:45 IST)
सैन फ्रांसिस्को। आईफोन के पुराने मॉडलों के धीमे पड़ जाने की शिकायतों पर इसे बनाने वाली कंपनी एपल ने सार्वजनिक माफी मांगी है। साथ ही कंपनी ने अपने कुछ हैंडसेटों की बैटरी को रियायती कीमत पर बदलने का भी विकल्प दिया है। 
 
कंपनी ने कहा है कि वह वारंटी खत्म हो चुके आईफोन बैटरी का रिप्लेसमेंट 29 डॉलर यानी करीब 1850 रुपए में करेगी। हालांकि इस कीमत पर आईफोन 6 और उससे बाद के आईफोन की ही बैटरी चेंज होगी। पहले इसके लिए 79 डॉलर लिए जाते थे।
 
एप्पल की ओर से यह जवाब उसके कई आईफोन ग्राहकों द्वारा नाराजगी जाहिर किए जाने और कईयों के कानूनी वाद दायर किए जाने के बाद सामने आया है। बैटरी संबंधी शिकायतों के आने के बाद यह चिंता उपजी है कि कंपनी जानबूझकर ऐसा कर रही है ताकि ग्राहकों पर फोन के मॉडल को अपग्रेड करने का दबाव बनाया जा सके।
 
अपनी वेबसाइट पर कंपनी ने ग्राहकों को दिए जवाब में कहा कि हम जानते हैं कि आपमें से कुछ को लगता है कि एप्पल ने भरोसा तोड़ा है। हम इसके लिए माफी मांगते हैं। हम हमेशा चाहते हैं कि हमारे ग्राहक आईफोन को जब तक चाहें तब तक इस्तेमाल कर सकें। हमें गर्व है कि एप्पल के उत्पाद अपने टिकाऊपन के लिए जाने जाते हैं और उनका मूल्य भी हमारी प्रतिस्पर्धी कंपनियों के उत्पादों के मुकाबले ज्यादा समय तक बना रहता है।
 
एप्पल ने कहा कि आईफोन 6 और उससे ऊपर के मॉडल जो वारंटी से बाहर हैं वह उनकी बैटरी को रियायती दर पर बदलेगी। इनकी कीमत 79 डॉलर के मुकाबले 29 डॉलर होगी। यह काम जनवरी से दिसंबर 2018 तक किया जाएगा। इसी के साथ कंपनी इन फोनों के लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट भी लाएगी ताकि उसके ग्राहकों को सुविधा हो सके। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अरुण जेटली को 'झूठा' बोलकर फंसे राहुल गांधी