व्हाट्सएप से कम नहीं हैं ये 10 एप्लीकेशन, जानिए...

Webdunia
सोमवार, 1 जून 2015 (10:20 IST)
मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्‍सएप का उपयोग आज हर यूजर करता है। आइए आज हम आपको बताते हैं ऐसे 10 मैसेजिंग एप्लीकेशन जिनमें शानदार फीचर्स हैं
 
1. जियो चैट : रिलायंस जियो का नया एप्लीकेशन है जियो चैट। यह एप ओटीटी पर कार्य करता है। यह किसी भी भारतीय मोबाइल नंबर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको एप को मोबाइल में इंस्टॉल करने बाद एसएमएस करके एक्टीवेट करना होगा। एप में आपका मोबाइल नंबर आप की आईडी के रूप में कार्य करेगा। 
 
इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको नेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी और आप इसे एक चैट एप्लीकेशन जैसे व्हाट्‍सएप और अन्य चैट एप्लीकेशन की ही तरह इस्तेमाल कर पाएंगे। जब आप जियो चैट को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेंगे तो आपके कॉन्टेक्ट में दिखाएगा कि कौन-कौन से लोग जियो चैट का इस्तेमाल कर रहे हैं, साथ ही आप मैसेज भेजकर अपने दोस्तों को जियो चैट पर सम्मिलित कर पाएंगे।
बेहतरीन फीचर्स : जियो चैट इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को फ्री मैसेज भेजने से लेकर, फ्री वीडियो कॉलिंग व फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मुहैया कराई गई है। जियो चैट में वीडियो और फोटोज को शेयर करके आप चैट को और आकर्षक बना पाएंगे। जियो चैट में एक विशेष फीचर है जिसमें यूजर अगर चाहे तो अपना लास्ट सीन टाइम और लोकेशन ऑफ कर सकता है ताकि उसके जानने वाले नहीं जान पाएंगे कि वह इस वक्त कहां है, लेकिन यह सिर्फ 24 घंटे के लिए एक्टिव रहेगा और 24 घंटों के बाद डी-एक्टीवेट हो जाएगा।
 
प्राइवेसी के लिए भी इसमें बेहतर ऑप्शन रखा गया है अगर आप किसी से बात नहीं करना चाहते तो उसको परमानेंट ब्लॉक कर सकते हैं ताकि वह आपको कोई मैसेज नहीं भेज पाए। साथ ही एक फीचर है अगर आप किसी को मैसेज करते हैं और वह नेटवर्क की समस्या की वजह से आपके मैसेज को प्राप्त नहीं कर पाता तो नेटवर्क आने के बाद वह मैसेज को प्राप्त कर पाएगा। यह एक बेहतरीन एप है।
अगले पन्ने पर, भारतीय मैसेजिंग सर्विस
 

2. हाइक :  भारत की हाइक मैसेंजर सर्वित की भारती एयरटेल और जापान की साफ्टबैंक द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई मैसेजिंग सर्विस है। खबरों के मुताबिक मोबाइल पर हाइकर्स की तादात पचास लाख से बढ़कर दो करोड़ हो गई है।   कंपनी के मुताबिक हाइक की यह लोकप्रियता इसलिए है क्योंकि  भारत की जरूरतों के लिहाज से यह मैसेजिंग सर्विस तैयार किया है।
हाइक मैसेंजर की खूबियों में है कि इससे न सिर्फ स्मार्टफोन पर मैसेजिंग सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है बल्कि फीचर्ड फोन पर भी इस सेवा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही इस मैसेजिंग सर्विस में प्राइवेट मैसेज, ऑफलाइन इस्तेमाल और 100 एमबी तक की फाइल भेजने की सुविधा दी गई है। हाइक पर वॉइस कॉलिंग फीचर्स भी हैं। 
अगले पन्ने पर, निम्बज का कमाल... 
 
3. निम्बज :  निम्बज एक फ्री चैट एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन में भी फ्री कॉलिंग की सुविधा है। इस एप के जरिए आप इंटरनेट की सहायता से अपने स्मार्टफोन पर फ्री ऑडियो कॉलिंग, फ्री वीडियो कॉलिंग, फ्री मैसेजिंग, सोशल नेटवर्किंग व अन्य कई चीजों का मजा ले सकते हैं। यह  फ्री एप ने कम से कम 200 देशों में यूजर्स की पसंद बना है 
अगले पन्ने पर, ये भी है शानदार मैसेजिंग एप..
 
 

4. . वीचैट : मोबाइल यूजर्स के बीच वी चैट एक जाना-माना नाम बन गया है। वी चैट में वाइस चैट के साथ ही ग्रुप चैट, मोमेंट्‍स, फ्री कॉल, वीडियो कॉल स्टिकर गैलरी, ब्रॉडकास्ट मैसेजेस, फ्रैंड्‍स रडार, चैट हिस्ट्री, बैकअप और वेब चैट जैसे बेहरतीन फीचर्स हैं।

वी चैट आईफोन, एंड्राइड, विंडोज फोन के साथ ही मैक और विंडोज के लिए भी सर्विस उपलब्ध करवा रहा है। वी चैट से डेस्कटॉप से मोबाइल फोन पर आसानी से चैटिंग ‍की जा सकती है। 
 
अगले पन्ने पर, भारत में लोकप्रिय हो गया है ये एप... 
 
5. Line (लाइन) : पुरी दुनिया में लाइन ने धमाका कर दिया था। अब यह भारत में भी काफी लोकप्रिय हो गया है। इससे आप फ्री मैसेजिंग, फ्री वॉइस और वीडियो कॉल्स, वीडियो शेयर, वीडियो मैसेज जैसी बेहतरीन सुविधाएं हैं। यह मैसजिंग सर्विस आप एंड्राइड आईफोन, ब्लैकबेरी, विंडोज फोन, नोकिया के फोन्स, फायरफॉप्स ओएस जैसे मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। इसे पर्सनल कम्प्यूटर में विंडोज 7, विंडोज 8, मैक ओएस पर डाउनलोड किया जा सकता है। 
अगल पन्ने पर, वाइबर का कमाल... 
 
6. वाइबर : एंड्राइड फोन से फ्री इंटरनेट कॉल के लिए वाइबर एक बेहतरीन एप्लीकेशन है। वाइबर से वाइबर आप 2जी पर भी आसानी से वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं। वाइबर से बेस्ट क्वालिटी के एचडी वाइस कॉल की सुविधा है। इसके अलावा स्टिकर मैसेजिंग, यह आपके मोबाइल के लिए बेहतरीन एप्लीकेशन है। 
अगले पन्ने पर, स्काइप नहीं है कम... 
 
7. स्काइप : फ्री फोन कॉल्स, फ्री वीडियो कॉल के लिए स्काइप को जाना जाता है। स्काइप पर भारत में कहीं भी किसी भी फोन पर फ्री कॉल कर सकते हैं हां दूसरे कॉलर के पास भी स्काइप होना चाहिए। दो स्काइप यूजर्स आसानी से फ्री कॉल कर सकते हैं। स्काइप से कम्प्यूटर से कम्प्यूटर और फोन से फोन पर आसानी से कॉल किया जा सकता है। इसके लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। 
अगले पन्ने पर, टैंगो का कमाल... 
 
8 . टैंगो- मोबाइल ड्राइव पर यह आईओएस, एंड्राइड, ब्लैकबेरी और किंडले को टैंगो सपोर्ट करता है। विंडोज पर भी टैंगो डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इसके फीचर्स की अगर बात की जाए तो इस में ग्रुप चैट, वीडियो और वॉइस कॉल, हाई वॉइस कॉल 3जी, 4जी, वाईफाई पर, फाइंड न्यू फ्रेंड्‍स, फोटो शेयरिंग, मैसेज विथ फन एनिमेशन जैसी बेहतरीन यूनिक सुविधाएं हैं। 
अगले पन्ने पर, फेसबुक चैट... 
 
9. फेसबुक चैट : फेसबुक विश्व में सबसे ज्यादा चलाया जाने वाले सोशल नेटवर्क है। भारत में भी इसका लाखों लोग प्रयोग करते हैं। फेसबुक अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है। ऐसा ही एख फीचर है फेसबुक चैट। इसके द्वारा आसानी से अपने मित्रों से चैट की जा सकती है। 
अगले पन्ने पर, स्नेपचैट... 
 
10. स्नैपचेट : स्नैपचेट में सबसे बड़ी खूबी यह कि इस पर भेजे जाने वाले मैसेज देखे जाने के कुछ सेकंड के भीतर अपने आप डिलीट हो जाते हैं। अभी हाल ही में स्नैपचेट ने कुछ नये फीचर एड किए हैं। पहले इसमें केवल फोटो-विडियो भेजे जा सकते थे, लेकिन अब टेस्क्ट और विडियो चैट भी किया जा सकता है। अब आप डेस्‍कटॉप से भी स्नैपचेट का  प्रयोग कर सकते हैं। 
Show comments

जरूर पढ़ें

बागपत DM के सामने रखा नकली ब्रांड का पानी, JCB से नष्ट कराईं सारी बोतलें

SBI करेगा 10000 कर्मचारियों की नियुक्ति, देशभर में खोलेगा 600 नई शाखाएं

Chennai Air Show : भारतीय वायुसेना का शानदार हवाई प्रदर्शन, आसमान में दिखा मनमोहक नजारा

अरविंद केजरीवाल ने बताया, कब करेंगे भाजपा के लिए प्रचार

भोपाल की फैक्टरी से 1,814 करोड़ का एमडी मादक ड्रग्स और कच्चा माल जब्त

सभी देखें

नवीनतम

RG Kar Case: कनिष्ठ चिकित्सकों का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी

क्‍या ये राहुल गांधी की फूड पॉलिटिक्‍स है? दलित के किचन में पहुंचे, खाना खाया और वीडियो शेयर किया

2030 तक महाराष्ट्र अपनी 50 प्रतिशत ऊर्जा जरूरत गैर परंपरागत स्रोतों से करेगा पूरी

BJP को महाराष्ट्र चुनाव से पहले लगा झटका, हर्षवर्धन पाटिल राकांपा (एसपी) में शामिल

नागपुर रेलवे स्टेशन पर 2 लोगों की कॉन्क्रीट स्लैब से हमला कर हत्या, 2 अन्य घायल