नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने नई ब्रॉडबैंड योजना के साथ उपभोक्ताओं के लिए हॉटस्टार प्रीमियम की सेवाओं की पेशकश की है। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
हॉटस्टार प्रीमियम ऑनलाइन वीडियो प्रसारण मंच है। इसके पास क्रिकेट विश्व कप के मैचों को लाइव ऑनलाइन प्रसारित करने का अधिकार है।
बीएसएनएल ने शुक्रवार को सुपरस्टार 300 ब्रॉडबैंड योजना की पेशकश की। इसके तहत उपभोक्ताओं को 749 रुपए प्रतिमाह की दर से अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।
इस योजना के तहत 300 जीबी तक डाउनलोड पर उपभोक्ताओं को 50 एमबी प्रति सेकंड की स्पीड मिलेगी। इसके बाद 2 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस योजना के साथ उपभोक्ताओं को हॉटस्टार प्रीमियम की सेवाएं भी मिलेंगी।