अगर आप कम कीमत में सस्ते प्लान ढूंढ रहे हैं तो BSNL ने अपने यूजर्स के लिए सस्ते प्लान लांच किए हैं। इमसें कुछ प्रीपेड प्लान हैं जिसमें कम कीमत में खूब फायदे मिलेंगे। सबसे बड़ी बात यह कि ये प्लान्स 500 रुपए से कम के हैं। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में-
1. 399 का प्लान : इस किफायती प्लान की लिस्ट में पहला प्लान STV_399 है जो 80 दिनों की वैलिडिटी के लिए प्रतिदिन 1GB डेटा के साथ-साथ फ्री वॉयस कॉल और 100 एसएमएस / दिन प्रदान करता है।
2. बीएसएनएल 429 प्लान : यह प्लान 399 प्लान जैसा ही लेकिन थोड़े बेहतर लाभों के साथ आता है। कंपनी STV_429 प्लान के साथ प्रति दिन 1GB डेटा 81 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस / दिन और इरोस नाउ मनोरंजन सेवाएं देता है।
3. 499 प्लान वाला प्लान : बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए एक STV_499 पैक भी पेश करता है जिसकी वैलिडिटी 3 महीने है। 499 रुपए में बीएसएनएल यूजर्स 90 दिनों की वैधता अवधि के लिए प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ असीमित वॉइस कॉल और 100 एसएमएस / दिन प्राप्त कर सकते हैं। यह प्लान किसी OTT सब्सक्रिप्शन के साथ नहीं आता है।
4 .बीएसएनएल 447 प्लान : 447 रुपए का यह प्लान कुल 100GB हाई-स्पीड डेटा के साथ आता है। 100GB डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 80 Kbps की स्पीड से इंटरनेट मिलता है। यह प्लान 60 दिनों की वैधता अवधि के साथ आती है। भले ही वेबसाइट पर 'डेटा वाउचर' के तहत इसका उल्लेख किया गया हो, फिर भी यह प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग देता है। STV_447 प्लान के साथ यूजर्स बीएसएनएल ट्यून्स और इरोज नाउ एंटरटेनमेंट सर्विसेज का सब्सक्रिप्शन भी पा सकते हैं।