Budget 2024 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को पेश किया। इसमें मोबाइल फोन यूजर्स को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने बजट 2024 पेश करते हुए मोबाइल फोन, मोबाइल पीसीबी और मोबाइल चार्जर के आयात पर सीमा शुल्क को घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले तक 20 प्रतिशत हुआ था। ऐसे में आने वाले दिनों में मोबाइल फोन और मोबाइल चार्जर की कीमत में कटौती हो सकती है।
सीमा शुल्क में कटौती का फायदा टेक कंपनियों को मिलेगा यानी जब टेक कंपनियां मोबाइल या फिर चार्जर को बाहर से आयात करेंगी तो उन्हें कम टैक्स देना होगा। यानी इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलने वाला है। यह टेक कंपनियों पर निर्भर रहेगा कि वे अपने ग्राहकों को कितनी छूट देती हैं। बिक्री बढ़ाने के लिए वे ग्राहकों को जरूर छूट का लाभ देंगी। Edited by : Sudheer Sharma