'हिम्मत' ऐसे करेगा महिलाओं की रक्षा

Webdunia
शुक्रवार, 2 जनवरी 2015 (15:33 IST)
नई दिल्ली। महिला सुरक्षा को लेकर हर रोज सवाल उठते रहते हैं। बावजूद इसके महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार घटने की बजाय बढ़ते जा रहे हैं। सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए एक एप्लीकेशन को लांच किया। 'हिम्मत' नाम के इस एप्लीकेशन को केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री राजनाथसिंह ने लांच किया।

यह ऐप उन महिलाओं की सुरक्षा करेगा जिनके पास स्मार्टफोन है व जिन्हें काम के चलते रात को घर से बाहर निकलना पड़ता है। ऐप को चलाने के लिए डाउनलोड करने के बाद यूजर को दिल्ली पुलिस की वेबसाइट में अपना नाम, मोबाइल नंबर समेत अपने दो रिस्तेदारों व दोस्तों का नाम रजिस्टर कराना होगा।

जैसे ही यूजर का नाम रजिस्टर हो जाएगा यूजर के मोबाइल में एक मैसेज आएगा। इसमें एक लिंक दी गई होगी उसके एक्सेस करने के बाद यूजर को 'रजिस्ट्रेशन की' इंटर करनी होगी। और आप इस ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे। आपातकाल की स्थति में यूजर पुलिस को इत्तला देने के लिए फोन को जोर से हिला कर या पावर का बटन दबाकर अर्लट भेज पाएंगे।

एप्लीकेशन एक्टीवेट होगा वैसी फोन में 30 सेकंड तक का ऑडियो व वीडियो रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगा और अपने आप पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगा और आसपास खड़ी पीसीआर वैन से तुरंत उस नंबर पर कॉल बैक किया जाएगा। इसके अलावा यूजर के 5 दोस्तों को भी मैसेज पहुंच जाएगा। साथ ही यूजर की फेसबुक व ट्विटर में स्टेटस भी अपडेट हो जाएगा। पीड़ित महिला कहां है, किस टाइम पर घटना हुई, इसकी पूरी जानकारी भी ऐप की सहायता से पहुंचा दी जाएगी। (एजेंसियां)

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा