सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनियों की बढ़ेगी कमाई, रिपोर्ट में जताया अनुमान

Webdunia
सोमवार, 3 जनवरी 2022 (23:52 IST)
मुंबई। निर्यात पर निर्भर सॉफ्टवेयर कंपनियों का राजस्व दिसंबर, 2021 की तिमाही में 2.6 से 6.0 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है। आमतौर पर दिसंबर तिमाही को सॉफ्टवेयर निर्यातकों के लिए कमजोर माना जाता है।

दिसंबर, 2021 की तिमाही के लिए कंपनियों के नतीजों की शुरुआत इसी सप्ताह बाद में या अगले हफ्ते की शुरुआत से होगी। तिमाही नतीजों की शुरुआत टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस के आंकड़ों के साथ होगी।

कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर, तिमाही में सॉफ्टवेयर निर्यातकों की कमाई तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2.6 प्रतिशत से 6.0 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।

हालांकि रिपोर्ट में सालाना आधार पर आंकड़ों का जिक्र नहीं किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है प्रति शेयर आय (ईपीएस) के मोर्चे पर तस्वीर अच्छी नजर नहीं आ रही है। कई कंपनियों की प्रति शेयर कमाई 15 प्रतिशत तक घट सकती है। वहीं कुछ कंपनियों के ईपीएस में 11 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।

रिपोर्ट कहती है कि बड़ी कंपनियों में वृद्धि की अगुवाई एचसीएल, विप्रो और टेक महिंद्रा करेंगी। वहीं मध्यम आकार की कंपनियों में वृद्धि की अगुवाई एलटी इन्फोटेक करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि तिमाही के दौरान उद्योग के श्रमबल में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। आमतौर पर दिसंबर तिमाही को ऐसी कंपनियों के लिए कमजोर माना जाता है।

ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान विप्रो, टेक महिंद्रा और एचसीएल स्थिर मुद्रा में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर सकती हैं। वहीं इन्फोसिस की कमाई में 3.7 प्रतिशत और टीसीएस के राजस्व में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।

रिपोर्ट कहती है कि मध्यम आकार की कंपनियों का राजस्व तिमाही के दौरान 5-6 प्रतिशत बढ़ सकता है। हालांकि ये कंपनियां सालाना आधार पर 20 से 34 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज करेंगी।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aurangzeb को लेकर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा का बयान, तो हिन्दू बचते ही नहीं

RSS नेता भैयाजी जोशी के बयान के बाद मुंबई में भड़का मराठी विवाद, BJP आई बचाव में

Ultraviolette Tesseract e-scooter : फ्यूचर टेक्नोलॉजी के साथ आया सस्ता इलेकिट्रक स्कूटर, सिर्फ 999 रुपए...

Supreme Court ने बताया ED की शक्तियों से जुड़े फैसले पर कब होगी सुनवाई

चीन ने ठोकी ताल, ट्रम्प के टैरिफ पर दी खुली जंग की चुनौती, कहा- हर मोर्चे पर तैयार

सभी देखें

नवीनतम

छतरपुर टीआई सुसाइड मामले में प्रेम प्रसंग का कनेक्शन !, डिप्रेशन में खुद को मारी गोली

भाजपा नेता ने अपनी ही सरकार को बताया भ्रष्‍ट, कहा मंत्री पैसे गिनने में व्यस्त

राहुल गांधी का 2 दिवसीय गुजरात दौरा शुरू, प्रमुख कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री बोले, बिहार आने से रोका तो यही मठ बनाऊंगा

महिला मित्र सोनिया सुसाइड मामले में बढ़ सकती हैं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की मुश्किलें

अगला लेख