सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनियों की बढ़ेगी कमाई, रिपोर्ट में जताया अनुमान

Webdunia
सोमवार, 3 जनवरी 2022 (23:52 IST)
मुंबई। निर्यात पर निर्भर सॉफ्टवेयर कंपनियों का राजस्व दिसंबर, 2021 की तिमाही में 2.6 से 6.0 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है। आमतौर पर दिसंबर तिमाही को सॉफ्टवेयर निर्यातकों के लिए कमजोर माना जाता है।

दिसंबर, 2021 की तिमाही के लिए कंपनियों के नतीजों की शुरुआत इसी सप्ताह बाद में या अगले हफ्ते की शुरुआत से होगी। तिमाही नतीजों की शुरुआत टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस के आंकड़ों के साथ होगी।

कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर, तिमाही में सॉफ्टवेयर निर्यातकों की कमाई तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2.6 प्रतिशत से 6.0 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।

हालांकि रिपोर्ट में सालाना आधार पर आंकड़ों का जिक्र नहीं किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है प्रति शेयर आय (ईपीएस) के मोर्चे पर तस्वीर अच्छी नजर नहीं आ रही है। कई कंपनियों की प्रति शेयर कमाई 15 प्रतिशत तक घट सकती है। वहीं कुछ कंपनियों के ईपीएस में 11 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।

रिपोर्ट कहती है कि बड़ी कंपनियों में वृद्धि की अगुवाई एचसीएल, विप्रो और टेक महिंद्रा करेंगी। वहीं मध्यम आकार की कंपनियों में वृद्धि की अगुवाई एलटी इन्फोटेक करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि तिमाही के दौरान उद्योग के श्रमबल में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। आमतौर पर दिसंबर तिमाही को ऐसी कंपनियों के लिए कमजोर माना जाता है।

ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान विप्रो, टेक महिंद्रा और एचसीएल स्थिर मुद्रा में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर सकती हैं। वहीं इन्फोसिस की कमाई में 3.7 प्रतिशत और टीसीएस के राजस्व में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।

रिपोर्ट कहती है कि मध्यम आकार की कंपनियों का राजस्व तिमाही के दौरान 5-6 प्रतिशत बढ़ सकता है। हालांकि ये कंपनियां सालाना आधार पर 20 से 34 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज करेंगी।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या अमेरिका की दादागिरी को खत्म करने के लिए एक साथ होंगे भारत, रूस और चीन, पुतिन भारत आएंगे, मोदी चीन जाएंगे

भारत को मिला चीन का साथ, टैरिफ बढ़ाने पर भड़का, अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया बदमाश

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर दूसरी बार हमला, चलाईं 25 गोलियां, क्या लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं कॉमेडियन

पतियों की हत्‍याओं में क्रिएटिव हुईं पत्‍नियां, यूट्यूब और फिल्‍मों से सीख रहीं खौफनाक मर्डर के अनोखे तरीके

राजस्‍थान के झुंझुनू में सनकी ने कुत्‍तों पर बरसाई गोलियां, 25 कुत्‍तों की गोली मारकर हत्‍या

सभी देखें

नवीनतम

सपा नेता अबू आजमी ने किया महाराष्ट्र में मतदाता सूची में हेरफेर का दावा, ऑडिट की मांग

राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर चुनाव आयोग के हलफनामा का फंदा, क्या कानूनी कार्रवाई का करना पड़ेगा सामना?

मोदी के मन की बात से सरकार को कितनी हुई कमाई, राज्यसभा में खुला राज

भारत पर अतिरिक्त शुल्क अमेरिका में कैसे बना राष्‍ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा?

कनाडा में 4 साल 1200 से अधिक भारतीयों की हुई मृत्यु, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी

अगला लेख