Reliance Jio राजधानी दिल्ली में ग्राहकों की पहली पसंद, बाजार हिस्सेदारी 32.56%

Reliance Jio
Webdunia
सोमवार, 11 मई 2020 (17:34 IST)
नई दिल्ली। अपने विशाल और सबसे तेज 4जी नेटवर्क के बूते मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो देश में धाक जमाने के बाद अब राजधानी में भी मोबाइल ग्राहकों की सर्वाधिक पसंदीदा बन गई है।
 
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के जनवरी-2020 के आंकड़ों के अनुसार जियो ने 1 करोड़ 77 लाख 56 हजार 333 ग्राहकों और 33.36 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ भारती एयरटेल और वोडा-आइडिया को पछाड़ दिया है। 5 सितंबर 2016 को दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखने वाली जियो ने मात्र 44 माह में यह महारथ हासिल की।
ALSO READ: रिलायंस को दिसंबर तक पूरी तरह कर्जमुक्त करने का लक्ष्य
आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जनवरी में मोबाइल सेवा से नेट 2 लाख 67 हजार 180 नए ग्राहक जुड़े जबकि जियो के इससे अधिक 2 लाख 71 हजार 328 शुद्ध रूप से नए उपभोक्ता बने। पिछले साल जनवरी में जियो के दिल्ली में 1 करोड़ 74 लाख 85 हजार 5 ग्राहक थे।
 
भारती एयरटेल के साथ जनवरी-2020 में 52 हजार 19 ग्राहक जुड़े और पहले के 1 करोड़ 55 लाख 72 हजार 577 से बढ़कर 1 करोड़ 56 लाख 24 हजार 496 हो गए। वोडा-आइडिया के 54 हजार 574 उपभोक्ता घटकर 1 करोड़ 77 लाख 1 हजार 405 से 1 करोड़ 76 लाख 46 हजार 831 रह गए।
 
रिलायंस जियो ने दिल्ली में तेजी से अपने पांव पसारे हैं। जियो का नेटवर्क दिल्ली सर्कल में 100% आबादी को कवर करता है। जियो के पास 110 से अधिक जियो स्टोर्स और रिलायंस डिजिटल स्टोर्स का एक मजबूत रिटेल नेटवर्क है। साथ ही दिल्ली में 25,000 से अधिक रिटेलर्स का आधार है। इसके अलावा दिल्ली में 34 जियो सेंटर हैं, जो ग्राहकों को सेवाओं के साथ किसी भी प्रकार के त्वरित समाधान सहायता भी प्रदान करते हैं।
ALSO READ: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने Corono virus के खिलाफ लड़ाई में कई तरह से सहयोग बढ़ाया
मुकेश अंबानी की जियो पूरी तरह से 4जी नेटवर्क है। सिर्फ 4जी नेटवर्क होने के कारण स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की यह पहली पसंद बन गया है। जियो फोन ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कम आय वर्ग के लोग जो 4जी की तेज स्पीड तो पाना चाहते हैं, पर महंगे स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते। उनके लिए जियो फोन ने नए विकल्प प्रदान किए हैं। दिल्ली में जियो के प्रसार के प्रमुख कारणों में से जियो फोन भी एक है।
 
देश में ग्राहकों की संख्या के मामले में भी जियो शीर्ष पर है। जनवरी 20 तक उसकी बाजार हिस्सेदारी 32.56% थी, वहीं वोडा-आइडिया 28.45% के साथ दूसरे और 28.38% के साथ एयरटेल तीसरे स्थान पर है। जनवरी में रिलायंस जियो ने जहां देशभर में 65 लाख 55 हजार से अधिक ग्राहक जोड़े वहीं भारती एयरटेल ने 8 लाख 54 हजार के करीब ग्राहक जोड़े, तो वोडा-आइडिया ने 36 लाख से अधिक ग्राहक खोए। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष जनवरी तक रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 37 करोड़ 35 लाख से अधिक थी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, चीन के साथ विमान सेवा पर भी बनी सहमति

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब

Indian Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था 3 साल में जर्मनी और जापान को छोड़ देगी पीछे, नीति आयोग के सीईओ ने जताया अनुमान

Gold : तमिलनाडु के 21 मंदिरों ने क्यों पिघला दिया 1,000 किलो सोना

SC की इस टिप्‍पणी पर भड़के उपराष्‍ट्रपति धनखड़, बोले- अदालतें आदेश नहीं दे सकतीं, यह लोकतंत्र के खिलाफ

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या है अनुच्‍छेद 142, जिसे लेकर उपराष्‍ट्रपति धनखड़ ने उठाए सवाल

14 आतंकी वारदातों का आरोपी हैप्पी पासिया अमेरिका में पकड़ाया, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है शामिल

National Herald case : गांधी परिवार की बढ़ेगी टेंशन, क्‍या 661 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, ईडी ने मांगी अनुमति

सेना प्रमुख मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान के 'गले की नस' बताया

RBI ने जमा और खातों को लेकर जारी किए निर्देश

अगला लेख