गूगल I/O 2017, इन खास फीचर्स के साथ एंड्राइड ‘O’ लांच

Webdunia
गुरुवार, 18 मई 2017 (00:34 IST)
कैलिफोर्निया। गूगल की वार्षिक कॉन्फ्रेंस I/O में इस बार सबकी नजर Android O पर है। कुछ देर पहले ही इसे आधिकारिक तौर पर लांच किया गया। वार्षिक कॉन्फ्रेंस में मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े एप और प्रोग्राम भी देखने को मिले। कॉन्फ्रेंस में गूगल कई बड़े ऐलान भी किए है। एंड्राइड ‘O’ के आधिकारिक नाम का ऐलान कर दिया गया है।  लांचिंग समारोह में गूगल सीईओ सुंदर पिचाई के अलावा वाइस प्रेसिडेंट स्कॉट हॉफमैन भी मौजूद हैं। 

यह 11वीं वार्षिक Google I/O डेवलर्पस कॉन्फ्रेंस है। कंपनी आमतौर पर इस इवेंट का आयोजन सेन फ्रांसिस्को के मॉस्कॉन सेंटर में कर रही थी। पिछले 3 बार से कंपनी इस इवेंट का आयोजन शोरलाइन एंपीथियेटर में कर रही है। कंपनी इस साल एंडरॉयड ओ, एंडरॉयड वियर और पिक्सल का नेक्स जनरेशन हार्डवेयर पेश किए।
 
गूगल ने हर साल की इस बार भी कॉन्फ्रेंस में एंड्राइड का नया वर्जन लांच किया। पिछले साल गूगल ने एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 नॉगट को इस इवेंट में लांच किया था। अब इसका अगला वर्जन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 8.0 होगा। गूगल का अगला एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 8.0 है, जिसका नाम अंग्रेजी अल्फाबेट ‘O’ (ओ) से शुरू होता है।

 
गूगल इवेंट की खास बातें  : सस्ते स्मार्टफोन के लिए आया Android o। गूगल प्ले प्रोटेक्ट के जरिए एंड्राइड O को किया जाएगा सुरक्षित। इसमें पहले से ज्यादा आसान कॉपी पेस्ट की सुविधा होगी ।  Android O में पासवर्ड मैनेजमेंट के लिए ऑटोफिल ऑप्शन दिया जाएगा, जिससे आसान होगा पासवर्ड मैनेजमेंट।  
 
इस फोन में एडवांस्ड नोटिफिकेशन सिस्टम मिलेगा। नोटिफिकेशन डॉक के जरिए नोटिफिकेशन को मैनेज करना भी आसान होगा। अब 360 डिग्री वीडियो के जरिए यूट्यूब वीडियो में खुद को महसूस कर सकेंगे।
 
गूगल फोटो में भी मिलेगा गूगल लेंस का सपोर्ट। गूगल ने फोटो बुक भी लांच की है। विजुअल रिस्पॉन्स के जरिए गूगल लाइब्रेरी फोटो में अलग अलग शख्स को पहचान पाएगा। गूगल फोटोज में शेयर्ड लाइब्रेरी ऑप्शन मिलेगा। इसके तहत कुछ चुनिंदा फोटोज को शेयर किया जा सकता है। गूगल फोटोज अब बेहतरीन फोटोज खुद से ऑर्गनाइज करेगा। गूगल होम को कंप्यूटर, मोनिटर और स्मार्टफोन से सिंक करना होगा आसान। 
 
गूगल होम में मिलेगा ब्लूटूथ सपोर्ट। गूगल होम में अब मिलेगा Spotify का सपोर्ट इसके अलावा साउंड क्लाउड का भी सपोर्ट गूगल होम में मिलने जा रहा है। यही नहीं, अब हैंड्स फ्री कॉलिंग सपोर्ट भी इसमें मौजूद रहेगा।  गूगल होम को कई देशों में लांच किया जाएगा, लेकिन इसमें आश्चर्यजनक रूप से भारत का नाम शामिल नहीं है। 
गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने गूगल फोटो के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने Google Lense को लांच करते हुए बताया कि इसके जरिए किसी चीज को पहचानना होगा आसान। इसकी  मशीन लर्निंग का दायरा बढ़ाया जाएगा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी ज्यादा यूज होगा। 
 
पिचाई ने मेडिकल क्षेत्र में मशीन लर्निंग के यूज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गूगल लेंस यूज करते हुए विजुअल को पहचान कर गूगल ऐसिस्टेंट आपके सवालों का जवाब देगा। गूगल ऐसिस्टेंट के जरिए अब बेहतर तरीके से स्मार्टफोन में टाइपिंग की जा सकती है

सीईओ पिचाई ने गूगल जॉब्स के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि गूगल पर जॉब्स सर्च करना भी आसान होने जा रहा है। इसके लिए हम लिंक्ड इन और फेसबुक से भी पार्टनर्शिप की गई है। 

जानिए एंड्राइड ‘O’ की खास बातें- 
Show comments

जरूर पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी संगठन का कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

MP News: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, CM ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

लश्कर-ए-लूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम : मुख्तार अब्बास नकवी

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड में UCC लागू करने पर CM पुष्कर धामी को किया गया सम्मानित

CM डॉ. मोहन यादव को दिया किया गया बेस्ट स्टेट फॉर प्रमोशन ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड

ट्रेन की छत पर चढ़े सैनिक की करंट लगने से मौत

इंदौर में दोस्‍तों ने कर डाली कैसी मजाक, गुप्‍तांग में भर दी कंप्रेशर की हवा, आंते फट गईं और चली गई जान

किसने दी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, क्या है उसका गुजरात कनेक्शन?

अगला लेख