Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Google ने Photos के लिए लांच किया Best of 2021 फीचर, यूजर्स को मिलेगी यह सुविधा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Google ने Photos के लिए लांच किया Best of 2021 फीचर, यूजर्स को मिलेगी यह सुविधा
, शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (16:36 IST)
अगर आप भी अपने फोटो गूगल फोटोज (Google Photos) में सहेजते हैं तो गूगल ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लांच किया है। यह ‘बेस्ट ऑफ 2021’ (Best of 2021) मेमोरी कलेक्शन जारी कर दिया है।

2021 के यूजर्स के मुख्य आकर्षण का AI-जनरेटेड कलेक्शन है। 9to5Google की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक यह कलेक्शन Google फोटो ऐप में फोटो ग्रिड के टॉप पर दिखाई देगा।
 
बेस्ट ऑफ 2021’ मेमोरी कलेक्शन में वे फोटो शामिल होंगे जिन्हें यूजर ने पिछले 12 महीनों में क्लिक किया था और ऐप पर उनका बैकअप हुआ है। ऐसा नहीं हैं कि यह पिक्चर्स आपको तारीख  दिखाई जाएंगी।
 
ऐप का यह फीचर सिर्फ कुछ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही रोल आउट हुआ है। हालांकि ऐसी उम्मीद है कि ये जल्द ही दूसरे यूज़र्स के लिए भी रिलीज होगा। मेमोरी कलेक्शन की यह सुविधा अभी गूगल फोटो नाम की मोबाइल ऐप पर उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे Google फोटो वेब और नेस्ट हब में भी विस्तारित कर दिया गया है।
 
गूगल ने हाल ही में गूगल फोटो के लिए एक नए ईवेंट मेमोरी फीचर की भी घोषणा की गई। इस सुविधा के तहत यूज़र्स न्यू ईयर ईव, हैलोवीन, बर्थडे आदि अलग-अलग अवसरों से फोटो और वीडियो को स्वचालित रूप से क्यूरेट कर सकते है। यह कलेक्शन यूज़र्स के लिए Google फोटो ऐप पर स्थित मेमोरी सेक्शन में शो होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब एलन मस्‍क लगाएंगे इंसान के दिमाग में चिप, ऐसे बदलेगी आदमी की दुनिया