Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

GOOGLE ने लॉन्च किया नया ऐप WiFiNanScan अब बिना Internet Connection हो जाएंगे ये सारे काम

हमें फॉलो करें GOOGLE ने लॉन्च किया नया ऐप WiFiNanScan अब बिना Internet Connection हो जाएंगे ये सारे काम
, शनिवार, 27 मार्च 2021 (18:53 IST)
Google ने हाल ही में एक नया ऐप लॉन्च किया है, जिससे इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी डिवाइसेज को आपस में कनेक्ट किया जा सकेगा। यानी फोन में नेटवर्क नहीं होने पर भी WiFi से संबंधित सभी कार्य इस ऐप की सहायता से हो जाएंगे। ऐप को WifiNanScan के नाम से प्ले स्टोर पर लॉन्च कर दिया है।

हालांकि अभी इसे डेवलपर्स, वेंडर्स और यूनिवर्सिटी के लिए रिसर्च, डेमोंस्ट्रेशन और टेस्टिंग टूल के तौर पर ही डिजाइन किया गया है, ताकि ऐप के जरिए वे एक्सपेरिमेंट कर सकें। गूगल का दावा है कि ऐप Wifi Aware प्रोटोकॉल का प्रयोग करते बिना इंटरनेट किसी भी रेस्टोरेंट में सीट बुकिंग और मूवी टिकट बुक कर सकता है।
ALSO READ: अमेरिका : जलवायु परिवर्तन पर शिखर सम्मेलन के लिए मोदी समेत विश्व के 40 नेता आमंत्रित
इस ऐप का प्रयोग बड़ी मात्रा में डेटा शेयर करने के लिए किया जा सकता है। इस ऐप से दो स्मार्टफोन के बीच की सटीक दूरी भी मापी जा सकती है।

हालांकि यह तभी संभव है जब दोनों फोन 1 से 15 मीटर तक के दायरे में हों। इस ऐप की मदद से बिना नेटवर्क प्रिंटर पर डॉक्यूमेंट भी भेजे जा सकेंगे। Google का कहना है कि यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है। इस ऐप की मदद से यूजर्स बिना ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्शन के आपस में मैसेज और डेटा शेयर कर पाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Coronavirus Live Updates: महाराष्ट्र में 15 अप्रैल तक बढ़ाईं पाबंदियां, नागपुर में 3688 नए मामले