Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Australia Facebook Conflict: ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने क्‍यों की मोदी से फोन पर बात

हमें फॉलो करें Australia Facebook Conflict: ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने क्‍यों की मोदी से फोन पर बात
, शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (13:53 IST)
ऑस्ट्रेलिया और फेसबुक के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को फेसबुक से अनुरोध किया कि वह ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स पर लगाई रोक को हटा ले।
इसके साथ ही मॉरिसन ने फेसबुक विवाद को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। वह ब्रिटेन, कनाडा और फ्रांस के नेताओं के साथ भी ऑस्ट्रेलिया के इस प्रस्तावित कानून के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा,

‘ऑस्ट्रेलिया जो कर रहा है उसमें कई देशों की दिलचस्पी है। इसलिए मैं गूगल के समान ही फेसबुक को भी आमंत्रित करता हूं कि वह रचनात्मक तरीके से वार्ता करे, क्योंकि वे जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया यहां पर जो करने जा रहा है, उसका अनुसरण कई पश्चिमी देश कर सकते हैं’

क्‍या है मामला?
दरअसल फेसबुक ने गुरुवार को कड़े तेवर दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया में समाचार साझा करने पर पाबंदी लगा दी थी। सोशल मीडिया कंपनी के इस कदम से सरकार, मीडिया और शक्तिशाली प्रौद्योगिकी कंपनियों के बीच विवाद बढ़ गया है। ऑस्ट्रेलिया में फेसबुक पर समाचार और विज्ञापन  दिखाने के बदले इंटरनेट कंपनियों द्वारा मीडिया संस्थानों को भुगतान किए जाने के संबंध में एक कानून बनाया है, इसी कानून के विरोध में फेसबुक और गूगल ऑस्‍ट्रेलिया में अपनी सर्विस बंद करने की धमकी दे रहे हैं।

बता दें कि हाल ही में भारत सरकार ने भी ट्व‍िटर पर अफवाह और देश के खि‍लाफ दुष्‍प्रचार करने वाले अकांउट को सस्‍पेंड करने पर सख्‍ती दिखाई थी। ऐसे में ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्‍कॉट मॉरिसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बारे में फोन कर बात की। बताया जा रहा है कि वे मोदी से इस मामले में हस्‍तक्षेप और सलाह मांग रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्‍ट्रेलिया ने बनाया कानून तो फेसबुक-गूगल ने दे डाली सर्विस बंद करने की धमकी, आखि‍र क्‍या है विवाद?