गूगल भारतीयों के लिए ला रहा है ये खास सौगातें

Webdunia
मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (16:58 IST)
नई दिल्ली। अमेरिकी सर्च इंजन गूगल ने देश में स्मार्टफोन तथा इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की तेजी से बढ़ती संख्या के मद्देनजर भारतीय बाजार के लिए कई उत्पाद पेश करने की घोषणा की। कंपनी के उपाध्यक्ष सीजर सेनगुप्ता ने बताया कि भारत तथा दुनिया के अन्य देशों में मॉल, बस अड्डों, सिटी सेंटरों तथा कैफे जैसे सार्वजनिक स्थलों को गूगल स्टेशन में बदला जाएगा, जहां लोगों को हाईस्पीड वाई-फाई सुविधा उपलब्ध होगी।
पिछले साल सितंबर में 400 भारतीय रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा शुरू करने की घोषणा करने के बाद कंपनी ने इसके विस्तार की योजना बनाई है। उसने कहा कि इस वाई-फाई सुविधा का संचालन मॉलों तथा दूसरे प्रतिष्ठानों के लिए बेहद आसान होगा। इसके लिए प्रतिष्ठान स्टेशनडॉटगूगलडॉटकॉम पर आवेदन कर सकते हैं।
 
सेनगुप्ता ने कहा कि भारत में हर घंटे 10 हजार से ज्यादा लोग पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इसके बावजूद उनके सामने कई तरह की समस्याएं हैं जो उनके अनुभव को सीमित रखती हैं। मसलन, कम पावर वाले फोन, 2जी कनेक्शन तथा काफी कम डाटा। इसी को ध्यान में रखते हुए हम 'गूगल फॉर इंडिया' का दूसरा संस्करण पेश कर रहे हैं जिसमें कई नए उत्पाद, प्लेटफॉर्म तथा एक्सेस प्रोग्राम लांच किए जा रहे हैं।
 
धीमे इंटरनेट पर चलेगा यूट्यूब :  कम डाटा तथा कम मेमोरी पर चलने वाले इन नए उत्पादों में एक यू-ट्यूब का ऐप 'यू-ट्यूब गो' है। कंपनी ने बताया कि यह कनेक्टिविटी की विभिन्न परिस्थितियों में भी निर्बाध वीडियो स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराता है। इसमें उपभोक्ता का डाटा खपत पर पूरा नियंत्रण होता है। यदि आप निकटस्थ दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ वीडियो शेयर करना चाहते हैं तो इस एप की मदद से बिना कोई डाटा खर्च किए यह काम हो सकता है। शुरुआत में यह सिर्फ भारत में उपलब्ध होगा।
 
हिन्दी में लांच होगा एल्लो : कंपनी भारत के लिए 'अल्लो' भी लांच करेगी जो गूगल असिस्टेंट का प्रीव्यू एडिशन है। आरंभ में यह अंग्रेजी में उपलब्ध होगा। बाद में इसे हिन्दी में भी लांच किया जाएगा। यह चैट के समय जबाब देने में उपभोक्ता की मदद करेगा। उसने मोबाइल और गूगल प्ले के लिए क्रोम का नया वर्जन लांच करने की भी घोषणा की जिसमें कम बैंडविड्थ के कारण दिक्कत नहीं आएगी।

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

आदिवासी वोटर्स की नाराजगी के डर से नहीं हो रहा मंत्री विजय शाह का इस्तीफा?

ट्रंप का एक और दावा, भारत ने जीरो टैरिफ लगाने की पेशकश की

भारत ने नहीं बनाया पाकिस्तान के परमाणु केंद्रों को निशाना, नहीं हुआ रेडिएशन

ब्रिटिश लेखक ने क्‍या कहा Operation Sindoor के बारे में, पश्चिमी देशों को दी ये सलाह

गंगानगर जिले के सीमावर्ती इलाके में मिला संदिग्ध ड्रोन, पुलिस जुटी जांच में

अगला लेख