Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अप्रैल में Facebook पर नफरती पोस्ट 37.82 प्रतिशत बढ़ीं, Instagram पर 86 प्रतिशत

हमें फॉलो करें अप्रैल में Facebook पर नफरती पोस्ट 37.82 प्रतिशत बढ़ीं, Instagram पर 86 प्रतिशत
, गुरुवार, 2 जून 2022 (17:04 IST)
नई दिल्ली। सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर अप्रैल के दौरान नफरत फैलाने वाली पोस्ट में लगभग 37.82 प्रतिशत और इंस्टाग्राम पर हिंसक एवं भड़काऊ 'सामग्रियों' में 86 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। फेसबुक एवं इंस्टाग्राम की संचालक कंपनी मेटा की एक मासिक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। इस रिपोर्ट में शामिल अधिकांश विवादास्पद सामग्री को उपयोगकर्ताओं की तरफ से शिकायत किए जाने के पहले ही फेसबुक एवं इंस्टाग्राम ने चिह्नित किया है।
 
मेटा की तरफ से 31 मई को जारी रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक ने अप्रैल, 2022 के दौरान नफरत फैलाने वाली 53,200 पोस्ट चिह्नित कीं, जो मार्च की तुलना में 37.82 प्रतिशत अधिक है। मार्च में इस तरह की 38,600 पोस्ट दर्ज की गई थीं।
 
रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम ने अप्रैल, 2022 में हिंसा और उकसावे से संबंधित 77,000 सामग्री पर कार्रवाई की है। मार्च, 2022 में यह आकंड़ा 41,300 था। मेटा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हम 'सामग्री' के तहत पोस्ट, फोटो, वीडियो या टिप्पणियों की संख्या को मापते हैं और अपने मानकों के खिलाफ जाने पर कार्रवाई करते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'बैंड-बाजा लेकिन नो बारात', गुजरात की ये महिला करने जा रही है खुद से शादी