उत्तराखंड के 51 शहरों में पहुंची Jio AirFiber सर्विस

कई पर्यटन और धार्मिक स्थल भी जियो एयरफाइबर (Jio AirFiber) से हुए कनेक्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (15:26 IST)
Jio AirFiber service : रिलायंस जियो (Reliance Jio) की एयरफाइबर (AirFiber) सर्विस उत्तराखंड के 51 शहरों में लॉन्च कर दी गई है। शुरुआत में इस सेवा को राजधानी देहरादून सहित हरिद्वार, रूड़की, ऋषिकेश, मसूरी, रुद्रपुर, हलद्वानी, काशीपुर और रामनगर जैसे 9 प्रमुख शहरों में लॉन्च किया गया था।

ALSO READ: Jio Fiber और Jio AirFiber पर रिलायंस जियो लॉन्च करेगा AI से लैस इन-होम सर्विस, यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे
 
विस्तार उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में : ग्राहकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद कंपनी ने इस सेवा का विस्तार उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में फैले 42 अतिरिक्त शहरों में कर दिया है। सर्विस की बुकिंग 26 जनवरी से शुरू होगी। जियो एयरफाइबर (Jio AirFiber) से हालिया जुड़े शहरों में नैनीताल, भीमताल, चकराता, बड़कोट, टिहरी गढ़वाल और जोशीमठ जैसे शहर पर्यटकों के बीच खासे लोकप्रिय हैं तो वहीं धार्मिक मान्यताओं वाले शहर उत्तरकाशी, नानकमत्ता, उखीमठ, कोटद्वार, बढेरी राजपुतान (पिरान कलियर) और मोतीसारी भी जियो एयरफाइबर (Jio AirFiber) सर्विस से जुड़ गए हैं।

ALSO READ: रिलायंस जियो का रिपब्लिक डे ऑफर

उत्तराखंड के प्रमुख शहरों में विकासनगर, चमोली, नरेंद्रनगर, खटीमा और जसपुर शहर भी जियो एयरफाइबर (Jio AirFiber) सर्विस से कनेक्ट हो चुके हैं। जियो एयरफाइबर (Jio AirFiber) उन इलाकों के लिए वरदान है, जहां ऑप्टिकल फाइबर के जरिए 'लास्ट माइल कनेक्टिविटी' यानी अंतिम परिसर तक कनेक्शन पहुंचाने में दिक्कत आती है। इससे लाखों परिसर ब्रॉडबैंड से नहीं जुड़ पाते।

ALSO READ: जियो ने लॉन्च किए 3 नए ‘जियोटीवी प्रीमियम प्लान्स’, फ्री मिलेगा ओटीटी ऐप्स सब्सक्रिप्शन
 
विश्वस्तरीय डिजिटल सेवाओं का आनंद ले सकेंगे : जियो एयरफाइबर (Jio AirFiber) इस जटिलता को दूर कर उन घरों और छोटे व्यवसायों को ब्राडबैंड से जोड़ती है, जहां ऑप्टिकल-फाइबर के जरिए ब्रांडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाना मुश्किल और चुनौतीभरा है। कंपनी का दावा है कि जियो एयरफाइबर (Jio AirFiber) सर्विस से ग्राहकों को वॉयर कनेक्टिविटी जैसी ही शानदार स्पीड मिलेगी। उत्तराखंड के 51 शहरों के ग्राहक अब इस सेवा के माध्यम से विश्वस्तरीय घरेलू मनोरंजन, ब्रॉडबैंड और डिजिटल सेवाओं का आनंद ले सकेंगे।

ALSO READ: जियोथर्मल एनर्जी: क्या हम स्वर्ण युग में प्रवेश कर रहे हैं?
 
3 प्लान बाजार में उतारे : 'जियो एयरफाइबर (Jio AirFiber)' के लिए कंपनी ने 599 रु., 899 रु. और 1199 रु. वाले 3 प्लान बाजार में उतारे हैं। 599 रु. वाले प्लान में 30 एमबीपीएस तो वहीं 899 रु. और 1199 रु. वाले प्लान में 100 एमबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसके अलावा 599 रु. और 899 रु. वाले प्लान के साथ 13 ओटीटी ऐप्स और 1199 रु. वाले प्लान के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और जियो सिनेमा प्रीमियम जैसे 15 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। तीनों ही प्लान्स में ग्राहकों को 550 से अधिक डिजिटल टीवी चैनल्स फ्री मिलेंगे।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

सभी देखें

नवीनतम

मध्‍यप्रदेश के चंबल क्षेत्र में विकास की बहार, CM यादव ने किया 1 हजार करोड़ की औद्योगिक इकाई का भूमि पूजन

त्रि-भाषा फॉर्मूले को लेकर बढ़ा विवाद, तमिलनाडु के सांसदों ने लगाया यह आरोप

नई लाशें बिछाने के लिए गड़े मुर्दे उखाड़ दिए, संजय राउत का भाजपा पर निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गर्माया एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मुद्दा, बोले नीतीश के मंत्री, नए सिरे से हो जांच

ईद पर गरीब मुसलमानों में 'मोदी-धामी' खाद्य किट बांटी जाएंगी : उत्तराखंड वक्फ बोर्ड

अगला लेख