Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Jio Anniversary Offer: 8वीं सालगिरह पर Jio users को चुनिंदा रिचार्ज पर मिलेगा रुपए 700 तक का फायदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jio Anniversary Offer: 8वीं सालगिरह पर Jio users को चुनिंदा रिचार्ज पर मिलेगा रुपए 700 तक का फायदा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (12:56 IST)
jio anniversary offer: रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपनी 8वीं सालगिरह पर जियो यूजर्स (Jio users) के लिए एनिवर्सरी ऑफर लेकर आया है। मोबाइल यूजर्स (Mobile users) कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान (recharge plans) पर इस खास ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। 899 और 999 रुपए के तिमाही प्लान और 3599 रुपए के वार्षिक प्लान के साथ यूजर्स को 700 रुपए के फायदे मिलेंगे।

 
मिलेगा 10 GB का डेटा पैक : ऑफर में 175  रुपए की कीमत वाले 10 OTT ऐप्स की सदस्यता के साथ 10 GB का डेटा पैक मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिन की होगी। साथ ही जोमैटो की 3 महीने की गोल्ड सदस्यता भी फ्री दी जाएगी। 2999 रुपए से अधिक की खरीदारी पर 500 रुपए के AJIO वाउचर भी मिलेंगे। ऑफर 5 से 10 सितंबर के बीच रिचार्ज करने वाले सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगा।

 
जियो को लॉन्च हुए 8 साल हुए : जियो को लॉन्च हुए 8 साल हो गए हैं। इन 8 वर्षों में जियो वायरलेस और वायरलाइन दोनों ही क्षेत्रों में मार्केट लीडर बन गया है। 13 करोड़ 5जी उपभोक्ताओं समेत आज जियो के 49 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। जियो ने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज स्टैंड-अलोन 5G नेटवर्क रोलआउट किया है। देश में जितने भी 5जी बीटीएस लगे हैं, उनमें से 85% से अधिक जियो के हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव BJP से नाराज, समाजवादी पार्टी के संपर्क में