Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चार हजार से कम कीमत वाला 4 जी स्मार्ट फोन, फीचर्स हैं धमाकेदार

हमें फॉलो करें चार हजार से कम कीमत वाला 4 जी स्मार्ट फोन, फीचर्स हैं धमाकेदार
, मंगलवार, 5 मार्च 2019 (17:13 IST)
सस्ता 4जी स्मार्ट फोन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी लावा इंटरनेशनल ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपना नया किफायती स्मार्टफोन जेड 40 लांच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 3499 रुपए है।
 
कंपनी ने यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि हिन्दी सहित 10 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन में 2250 एमएएच की बैटरी है और यह एंड्रायड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
 
डुअल 4 जी सिम वाले इस फोन में फ्रंट और रियर में दो-दो एमपी का कैमरा है। इसमें एक जीबी रैम और आठ जीबी रॉम है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
 
कंपनी के उत्पाद प्रमुख (स्मार्टफोन) जसनीत सिंह ने कहा कि फीचर फोन का उपयोग कर रहे लोगों को पहला स्मार्टफोन अपनाने में मदद करने के उद्देश्य से यह किफायती जेड 40 स्मार्टफोन उतारा गया है। उन्होंने कहा कि बेहतर बैटरी बैकअप वाले एंट्री लेवल के स्मार्टफोन की बहुत मांग है और इसको ध्यान में रखते हुए इसको लांच किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने F-16 के सबूत अमेरिका को सौंपे, अब हमला हुआ तो कर देंगे नेस्तनाबूद...