वीवो अपने नए पॉपअप सेल्फी कैमरा फोन Vivo V15 Pro को 20 फरवरी को लांच करने जा रहा है। लांच होने से पहले ही इस फोन के फीचर्स का खुलासा हो चुका है। हम बताते हैं इस स्मार्ट के धांसू फीचर्स। 
 
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
	 
	फोन में 6.39 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले फुलएचडी प्लस रिजोल्यूशन के साथ मिल सकता है। बताया जा रहा है कि पॉपअप मैकेनिज्म के साथ 32 मेगापिक्सल के पावरफुल सेल्फी कैमरे वाला यह पहला स्मार्टफोन होगा। यह फोन भारतीय स्मार्ट फोन बाजार में धमाका कर देगा। इसके सेल्फी कैमरे से भारतीय मोबाइल बाजार की तस्वीर बदल जाएगी।
 
									
										
								
																	
	 
	स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर 6 जीबी की पावरफुल रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ दिया जा सकता है।
 
									
											
									
			        							
								
																	
	 
	फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है। इसके अलावा फोन में 3700 एमएएच की बैटरी भी दी जा सकती है।
 
									
											
								
								
								
								
								
								
										
			        							
								
																	
	 
	स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल क्वाड पिक्सल प्राइमरी सेंसर हो सकता है। यह फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का हिस्सा होगा। Vivo V15 Pro में 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर होगा। बताया जा रहा है कि भारत में स्मार्ट फोन की कीमत 33 हजार रुपए के आसपास हो सकती है।