Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Oppo K1 भारत में हुआ लांच, कम कीमत में इन डिस्प्ले वाला फिंगरप्रिंट सेंसर और 25 मेगापिक्सल वाला धांसू सेल्फी कैमरा

हमें फॉलो करें Oppo K1 भारत में हुआ लांच, कम कीमत में इन डिस्प्ले वाला फिंगरप्रिंट सेंसर और 25 मेगापिक्सल वाला धांसू सेल्फी कैमरा
, बुधवार, 6 फ़रवरी 2019 (17:17 IST)
Oppo K1 के लांच का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। इस फोन को कंपनी ने पिछले वर्ष अक्टूबर में चीन में लांच किया गया था। इस फोन के सबसे धांसू फीचर की बात करें तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। दूसरे फीचर्स में फोन में 6.4-इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसे केवल 4GB रैम वेरिएंट में पेश किया है।
 
Oppo K1 को भारत में केवल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया गया है। फोन की कीमत 16,990 रुपए है। फोन रंगों एस्ट्रल ब्लू और पियानो ब्लैक में उपलब्ध है।
 
इस स्मार्टफोन की बिक्री 12 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो सिटीबैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिलेगा।
 
फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह फोन  K1 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.2 पर रन करता है। स्मार्टफोन में 19.5:9 रेश्यो और 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ 6.4-इंच (1080x2340 पिक्सल) फुल-HD+ डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 2.2GHz तक क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है।
webdunia
फोन में रियर में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं, वहीं फ्रंट में यहां 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। Oppo K1 की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
 
फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi i 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, और GLONASS के सपोर्ट हैं। स्मार्टफोन में फोन को अनलॉक करने के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसमें 3D ग्लास बैक है। फोन में 3,600mAh की बैटरी लगी हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 5 तालिबानी आतंकी ढेर