Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Xiaomi की सेल : सिर्फ 5 रुपए में खरीद सकते हैं 15000 कीमत वाला स्मार्ट फोन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Xiaomi की सेल : सिर्फ 5 रुपए में खरीद सकते हैं 15000 कीमत वाला स्मार्ट फोन
, मंगलवार, 23 जुलाई 2019 (14:32 IST)
चीनी कंपनी Xiaomi भारत में 5 साल पूरे होने वह शानदार ऑफर्स लेकर आई है। कंपनी ने अपनी पांचवीं सालगिरह सेल की घोषणा की है। Xiaomi की यह सेल 23 जुलाई से 25 जुलाई तक चलेगी। Xiaomi अपने ग्राहकों के लिए '5 रुपए वाली फ्लैश सेल' भी लेकर आई है। इस सेल के तहत आप 23 जुलाई को शाम 4 से 6 बजे के बीच सिर्फ 5 रुपए में मोबाइल और टीवी खरीद सकते हैं।
 
सेल के तहत 23 जुलाई को Redmi Note 7Pro को आप सिर्फ 5 रुपए में खरीद सकते हैं। 5 रुपए में आपको नेप्च्यून ब्लू कलर का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। इस स्मार्टफोन के लिए 5 रुपए वाली फ्लैश सेल शाम 4 बजे शुरू होगी। सेल में Redmi Note 7Pro की 25 यूनिट उपलब्ध होंगी। इस फोन की बाजार कीमत 15,999 रुपए है। 23 जुलाई को शाम 6 बजे आप 5 रुपए में बोल्ड रेड कलर का Redmi Y3 खरीद सकते हैं। यह 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला वेरियंट है। इसकी बाजार कीमत 11,999 रुपए है।
 
इसके अतिरिक्त 23 जुलाई को शाम 4 बजे 20 इंच वाला Mi लगेज ब्लू भी आप सिर्फ 5 रुपए में खरीद सकते हैं। 5 रुपये वाली फ्लैश सेल में इसकी 100 यूनिट उपलब्ध रहेंगी। 23 जुलाई को शाम 6 बजे ही  Xiaomi के 32 इंच वाले Mi LED TV 4A Pro को 5 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत करीब 14,999 रुपए है। 
webdunia
इसके अतिरिक्त 24 जुलाई को शाम 4 बजे से 6 बजे तक चलने वाले Small = Big offer के तहत ब्लैक कलर वाले Redmi Go स्मार्टफोन और 10,000 mAh कैपसिटी वाले पावर बैंक को 699 रुपए में खरीदा जा सकता है। इनकी बाजार कीमत करीब 5,198 रुपए है।

20 इंच वाले Mi लगेज और Mi Band HRX को आप सिर्फ 1,299 रुपए में खरीद सकते हैं। इनकी बाजार कीमत 4,298 रुपए है। इस ऑफर के तहत Mi होम सिक्यॉरिटी कैमरा समेत एक और प्रॉडक्ट को 1,299 रुपए में खरीदा जा सकता है। Mi कैजुअल बैकपैक और बेसिक ईयरफोन को सिर्फ 349 रुपए में खरीदा जा सकता है। हालांकि इस सेल में कंपनी की शर्तें और नियम लागू रहेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईरान ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी के जासूसों को फांसी पर लटकाया