तेहरान। ईरान ने कहा है कि उसने अमेरिका की खुफिया एजेंसी के 17 जासूसों को गिरफ्तार किया है और इसमें से कुछ को फांसी की सजा दी है।
बीबीसी न्यूज के अनुसार सतर्कता मंत्रालय के अनुसार संदिग्धों जासूस परमाणु, सैन्य और अन्य क्षेत्रों की सूचनाएं एकत्रित की हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह पूरी तरह झूठ है।
वॉशिंगटन और तेहरान के बीच ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर आपस में एक दूसरे पर निशाना साधते रहे हैं और दोनों के मध्य तनाव बढ़ा है।