Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नए कम्प्यूटर वायरस से सावधान! आपको लगा सकता है चूना, सरकार ने की सावधानी बरतने की अपील

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ransomware Virus
, शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (13:14 IST)
नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा नए वायरस को लेकर एलर्ट किया गया है। इस वायरस को लेकर इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने वॉर्निंग दी है। ई-मेल के जरिए ये रैनसमवेयर वायरस फैलता है और यूजर को फाइनेंशियली नुकसान पहुंचाता है।
 
अलर्ट के अनुसार ये विंडोज कम्प्यूटर को टारगेट कर रहा है। पर्सनल कम्प्यूटर में आते ही ये हैकर्स को डिवाइस का कंट्रोल दे देता है और हैकर्स पीसी को रिमोटली लॉक कर देते हैं। इसके बाद वो यूजर्स से पीसी अनलॉक करने के बदले पैसों की डिमांड करते हैं।
 
रैनसमवेयर एक तरह का मैलवेयर है, जो सिस्टम को या जरूरी फाइल्स को पूरी तरह से लॉक कर देता है। इसके बाद हैकर्स यूजर्स से पैसे की मांग बिटकॉइन में करते हैं। अगर यूजर्स पैसे नहीं देते हैं तो हैकर्स फाइल्स को डिलीट कर देते हैं या पीसी को यूजलेस बनाकर छोड़ देते हैं। सरकार ने इस बारे में अपेक्षित सावधानी बरतने की अपील की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेसबुक पर वायरल हो रही मैट्र‍िक्‍स स्‍टार Keanu Reeves की ये कहानी जीने के लिए बूस्‍टर डोज है, क्‍या है पोस्‍ट में, क्‍यों लोग हो रहे इमोशनल