Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब घर बैठे बुक कर सकेंगे जनरल टिकट

हमें फॉलो करें अब घर बैठे बुक कर सकेंगे जनरल टिकट
, बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (18:06 IST)
झांसी। रेलवे प्रशासन यूटीएस एप तैयार कर रहा है जिससे यात्रियों को घर बैठे जनरल टिकट बुक कराने की सुविधा मिलेगी। झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह सुविधा शीघ्र ही शुरू होगी और इससे रेलयात्रियों की सबसे बड़ी परेशानी दूर हो जाएगी। रेलयात्री अब जनरल टिकट के लिए काउंटरों पर भीड़ में खड़े रहने की जरूरत नहीं होगी और घर बैठे भी टिकट बुक करा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि रेलवे इसके लिए यूटीएस एप तैयार कर रहा है। इससे रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिल सकेगी। यह सुविधा जल्द शुरू होने जा रही है। उन्होंने बताया कि इस एप की मदद से लोगों को घर बैठे ही जनरल कोच का  टिकट मिलना संभव हो पाएगा और स्टेशन पर होने वाली परिशानियों से निजात मिलेगी।

उन्होंने कहा कि लोगों को अभी जनरल कोच के टिकट स्टेशन जाकर ही लेने पड़ते हैं। कई बार यात्रियों को भीड़ के कारण टिकट नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है। रेलवे का यह एप यात्रियों को इस पूरे झंझट से बचाएग। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

इसके बाद मोबाइल नंबर रजिस्टर करें और कंटीन्यू करें। इससे एप पर आपकी आईडी बन जाएगी। उन्होंने कहा कि आईडी बनने के बाद जिस स्टेशन पर जाना है उसका नाम लिखें और सीधे टिकट बुक करा सकते हैं। यदि आपको टिकट कैंसिल कराना है तो 30 रुपए शुल्क लगेगा और टिकट वापस हो जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भर्ती घोटाले में आजम खान फंसे