मुंबई। रिलायंस जियो ने 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में खुद को ही पीछे छोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान बनाया है।
जियो सूत्रों के मुताबिक यह लगातार नौवां महीना है जब रिलायंस जियो ने 4जी डाउनलोड स्पीड में टॉप किया है। अगस्त महीने के मुकाबले सिंतबर महीने में जियो को छोड़ बाकी सभी टेलीकॉम कंपनियों की 4जी स्पीड में कमी देखी गई, वहीं जियो की इंटरनेट स्पीड में सुधार दिखा।
दूरसंचार नियामक ट्राई के मुताबिक 4जी डाउनलोड स्पीड के लिहाज से सितंबर महीने में रिलायंस जियो एक बार फिर शीर्ष पर रही। अपने ही पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए, 21.9 MBPS 4जी डाउनलोड स्पीड के साथ जियो ने नया कीर्तिमान बनाया। एक महीने पहले स्पीड 18.4 MBPS थी। यानी जियो की स्पीड में लगभग 3.5 MBPS की बढ़ोतरी देखने को मिली।
ट्राई के आकंड़ों के अनुसार सिंतबर महीने में भारती एयरटेल के नेटवर्क पर डाउनलोड घटकर स्पीड 7.5 MBPS रह गई। जो अगस्त माह में 8.5 MBPS थी। इंडस्ट्री मानकों के हिसाब से यह बड़ी गिरावट है। 4जी डाउनलोड स्पीड के मोर्चे पर एयरटेल चौथे स्थान पर रही।
इस दौरान वोडाफोन दूसरी सबसे तेज़ मोबाइल नेटवर्क कंपनी रही जिसके नेटकर्व पर डाउनलोड स्पीड 8.7 MBPS आंकी गई। वहीं आइडिया 8.6 MBPS स्पीड के साथ तीसरे स्थान पर रही। इन दोनों कंपनियों का प्रदर्शन अपने ही अगस्त माह के प्रदर्शन के मुकाबले कमजोर रहा। इससे पिछले महीने अगस्त में वोडाफोन की डाउनलोड स्पीड 9.0 MBPS रही थी। वहीं आइडिया के नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड 8.7 MBPS थी।