Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सैमसंग ने पेश किया 5जी स्मार्टफोन, artificial intelligence वाले कैमरे से लैस गैलेक्सी S20

हमें फॉलो करें सैमसंग ने पेश किया 5जी स्मार्टफोन, artificial intelligence वाले कैमरे से लैस गैलेक्सी S20
, बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (14:00 IST)
सैन फ्रांसिस्को। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने लग्जरी स्मार्टफोन बाजार में पैठ मजबूत करने के लिए 5जी तथा artificial intelligence वाले कैमरे से लैस फ्लैगशिप गैलेक्सी S20 सीरीज को प्रदर्शित किया।
 
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष एवं मोबाइल संचार कारोबार प्रमुख टी.एम.रोह ने एक बयान में कहा, 'हम नये दशक में प्रवेश कर रहे हैं और इस दशक में 5जी हमारे संचार के तरीके को पूरी तरह से बदलकर रख देगा। गैलेक्सी एस20 के विभिन्न संस्करण गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20 प्लस और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा 5जी से लैस हैं।'
 
इस सीरीज में कृत्रिम मेधा से लैस कैमरा दिया गया है। इसमें प्रोसेसर को इस तरह से सुरक्षित बनाया गया है कि स्मार्टफोन हार्डवेयर आधारित हमलों को बेअसर कर सके। ये नए स्मार्टफोन 6 मार्च से बाजार में उपलब्ध होंगे। इनकी कीमतें 999 डॉलर से 1,399 डॉलर के बीच होंगी।
 
कंपनी ने इस मौके पर गैलेक्सी जेड फ्लिप को भी प्रदर्शित किया। यह कंपनी का दूसरा फोल्डिंग फोन है। इसकी कीमत 1,380 डॉलर होगी और यह 14 फरवरी से उपलब्ध होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में सपाक्स करेगी आंदोलन, भारत बंद की भी चेतावनी