Samsung ने Galaxy S20+ BTS Edition की कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने इसके दाम 10,000 रुपए तक घटा दिए हैं। Samsung ने Galaxy S20+ BTS Edition को जुलाई में लांच किया था।
Samsung Galaxy S20+ BTS Edition को भारत में 87,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब 10,000 रुपए की छूट के साथ सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर 77,999 रुपए कीमत में लिस्टेड है, जिसमें 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। टेक वेबसाइट्स की खबरों के मुताबिक बैंक कार्ड से इसकी खरीदी करने पर इसमें कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy S20+ BTS Edition में 6.7 इंच का Quad HD+ Dynamic एमोलेड डिस्प्ले है। इस डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Exynos 990 प्रोसेसर, 4,500mAh की बैटरी और 8GB रैम दी गई है। हैंडसेट को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें पहला 12MP का प्राइमरी लेंस, दूसरा 12MP का वाइड एंगल लेंस और तीसरा 64MP का टेलीफोटो लेंस है।
फोन को दक्षिण कोरिया के लोकप्रिय पॉप बैंड BTS की थीम के साथ पेश किया गया है। इसमें बीटीएस बैंड का लोगो दिया गया है। इसके साथ ही Samsung ने Galaxy S20+ BTS एडिशन में बीटीएस से प्रेरित थीम को भी प्रीलोड किया है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि मिलेगा। फिंगरप्रिंट सेंसर भी स्मार्टफोन में दिया गया है।