सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर 520 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना ब्रिटेन के कम्पीटिशन रेगुलेटर ने फेसबुक द्वारा GIF प्लेटफॉर्म Giphy की खरीद में अपनी जांच के दौरान लगाए गए आदेश का उल्लंघन करने पर लगाया गया है।
इससे पहले जुलाई में अमेरिकी नियामक ने फेसबुक पर 34 हजार करोड़ रुपये (5 अरब डॉलर) का जुर्माना लगाया था। AFP के मुताबिक ब्रिटेन के कम्पीटिशन रेगुलेटर ने सोशल मीडिया दिग्गज द्वारा GIF प्लेटफॉर्म Giphy की खरीद में अपनी जांच के दौरान लगाए गए आदेश का उल्लंघन करने के लिए फेसबुक पर GBP 50.5 मिलियन (लगभग 520 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया है।
अथॉरिटी ने कहा कि फेसबुक ने जान-बूझकर आदेश का पालन नहीं किया और चेतावनी के तौर पर यह जुर्माना लगाया गया है। अथॉरिटी ने कहा कि कोई भी कंपनी कानून से ऊपर नहीं है।
फेसबुक अपनी व्यावसायिक प्रथाओं के बारे में रेगुलेटरों और सांसदों के निशाने पर आ गया है। फेसबुक का कहना है कि वह सीएमए से निर्णय से सहमत नहीं है।