Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Vodafone Idea की 3.6 अरब डॉलर की डील से यूजर्स को कैसे मिलेगा फायदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Vodafone Idea की 3.6 अरब डॉलर की डील से यूजर्स को कैसे मिलेगा फायदा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (18:18 IST)
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) ने तीन वर्षों की अवधि में नेटवर्क उपकरणों की आपूर्ति के लिए नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ 3.6 अरब डॉलर का एक बड़ा सौदा किया है। कंपनी ने कहा कि यह डील कंपनी की 6.6 अरब डॉलर की तीन-वर्षीय पूंजीगत व्यय योजना को लागू करने की दिशा में पहला कदम है। इस पूंजीगत व्यय का लक्ष्य 4जी कवरेज को 1.03 अरब यूजर से बढ़ाकर 1.2 अरब यूजर तक करना, प्रमुख बाजारों में 5जी लांच करना तथा डेटा वृद्धि के अनुरूप क्षमता विस्तार करना है।

इससे यूजर्स को कई फायदे मिलेंगे। कंपनी ने अपने मौजूदा साझेदारों नोकिया और एरिक्सन के साथ काम जारी रखा है और सैमसंग को भी नए साझेदार के रूप में शामिल किया है।
वीआईएल ने कहा कि यह अनुबंध कंपनी को बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए नवीनतम अत्याधुनिक उपकरणों का तुरंत लाभ उठाने में सक्षम बनाएगा। इसके अलावा, पिछले दो वर्षों में भारतीय बाजार में विक्रेताओं द्वारा प्राप्त की गई सीख और अंतर्दृष्टि कंपनी को सभी उन्नत तकनीकों (4जी और 5जी) के लिए सेवाओं को अनुकूलित करके अधिक लचीली और मॉड्यूलर रोलआउट योजना शुरू करने में सक्षम बनाएगी। साथ ही नए उपकरण ऊर्जा में दक्षता लाभ भी लाएंगे और इस प्रकार परिचालन लागत कम होगी।
 
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय मूंदड़ा ने कहा, “हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए उभरती नेटवर्क तकनीकों में निवेश करने को प्रतिबद्ध हैं। हमने निवेश चक्र शुरू कर दिया है। हम वीआईएल 2.0 की अपनी यात्रा पर हैं और यहां से वीआईएल उद्योग के विकास के अवसरों में प्रभावी रूप से भाग लेने के लिए एक स्मार्ट बदलाव करेगा। नोकिया और एरिक्सन शुरुआत से ही हमारे साझेदार रहे हैं और यह उस निरंतर साझेदारी में एक और मील का पत्थर है। हमे सैमसंग के साथ अपनी नई साझेदारी शुरू करने की खुशी है। हम 5जी युग में आगे बढ़ने के साथ अपने सभी भागीदारों के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। इनपुट एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान की राजधानी जयपुर में होगा IIFA25 सेलिब्रेशन