Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सावधान... अगर आ रहा है WhatsApp Gold को इंस्टाल करने का मैसेज, जानिए सचाई...

हमें फॉलो करें सावधान... अगर आ रहा है WhatsApp Gold को इंस्टाल करने का मैसेज, जानिए सचाई...
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। यह आपके लिए भी एक धोखा हो सकता है। एक वायरस आपके मोबाइल में आकर आपकी सारी निजी जानकारियां चोरी कर सकता है। अगर आपको भी WhatsApp के अपग्रेड वर्जन 'Gold' इंस्टाल करने का लिंक मिला है तो सावधान रहिए, क्योंकि यह एक फर्जी मैसेज है।


क्या लिखा होता है मैसेज में : इस मैसेज में लिखा होता है कि इसे डाउनलोड करके आप अपने फोन में इंस्टाल करते हैं तो आप एक बार में लगभग 100 लोगों को फोटो भेज सकते हैं और भेजे गए मैसेज को कभी भी डिलीट कर सकते हैं।

मिल रहा है मैसेज तो क्या करें : अगर आपको इस तरह का मैसेज मिल रहा है, तो इसके लिंक पर बिलकुल क्लिक न करें वरना आपका डेटा चोरी हो सकता है।
 
WhatsApp ने किया इंकार : इस पर WhatsApp का कहना है कि यह हैकर्स की हरकत हो सकती है। उनकी तरफ से कोई गोल्डन वर्जन लांच नहीं किया गया है।
 
इंस्टाल हो गया हो तो तुरंत करें यह काम : अगर आपने इस मैसेज को खोल लिया है तो आपके फोन में वायरस आ सकता है, साथ ही आपकी निजी जानकारियां लीक हो सकती हैं। इससे पहले भी इस तरह के मैसेज वायरल हो चुके हैं। ऐसे में अगर आपने WhatsApp गोल्ड इंस्टाल कर लिया है तो फौरन अपने स्मार्टफोन को फैक्टरी डेटा से रीसेट कर लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आपके ड्राइविंग लाइसेंस में सरकार जल्द करेगी यह बड़ा बदलाव