व्हाट्‍सएप को लेकर युवाओं पर हुए शोध में हुआ यह खुलासा

Webdunia
सोमवार, 29 मई 2017 (20:20 IST)
यरुशलम। अगर आप किशोरों के व्हाट्‍सएप इस्तेमाल करने से परेशान हैं तो आपके लिए एक राहतभरी खबर है। व्हाट्‍सएप ग्रुप्स से किशोर अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से अभिव्यक्त कर सकते हैं और इससे कक्षा में बातचीत के बजाय अपने साथियों से करीबी संबंध बनाने में मदद मिल सकती है।
 
एक नए शोध में यह पता चला है। दुनियाभर में युवा आपस में बातचीत करने के लिए और ग्रुप में बातचीत के लिए व्हाट्‍सएप एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। इनमें से कई किशोर इस आभासी दुनिया में कई घंटे बिताते हैं खासतौर से शाम और रात को जब वे अपने कमरे में अकेले होते हैं।
 
इस शोध का नेतृत्व करने वाले इसराइल में हैफा विश्वविद्यालय के एरी किजेल ने इस बात की जांच की कि युवा लोग किस तरीके से इस आभासी दुनिया का इस्तेमाल करते हैं। इस शोध में 16-17 वर्ष की आयु वाले आठ युवाओं के दो समूह और 14-15 उम्र वाले आठ युवाओं के दो समूह शामिल किए गए। समूहों में लड़के और लड़कियों की संख्या बराबर रही। प्रतिभागियों ने क्लास व्हाट्‍सएप ग्रुप से लिए संदेशों का विश्लेषण किया। उन्होंने पाया कि व्हाट्‍सएप एक ऐसी जगह है जहां वे निजी बातें कर सकते हैं जिसकी सुविधा अन्य प्लेटफॉर्म पर  उपलब्ध नहीं है।
 
‘ज्यूइश प्रेस’ ने किजेल के हवाले से कहा कि अध्ययन में भाग लेने वाले किशोरों ने व्हाट्‍सएप को एक ऐसी जगह बताया जहां भाषा के लिए सम्मान है और जहां सभी एक जैसे शब्द और संकेतों का इस्तेमाल करते हैं। ग्रुप चैट उसमें शामिल लोगों के बीच भरोसे पर आधारित है और यह बात संपर्क में बने रहने की संभावना बढ़ाती है। व्हाट्‍सएप ग्रुप एक ऐसी चीज है जो स्कूल में बनाए गए श्रेणीबद्ध विभाजन को तोड़ती है।
 
अध्ययन दिखाता है कि स्कूल में कक्षाएं एक निर्धारित समूह में बंटी होती है, स्कूल में एक ही आयु वर्ग से दोस्ती होती है, सामाजिक आर्थिक, साझा गतिविधियों या पढ़ाई-लिखाई के आधार पर बच्चों को वर्गीकृत किया जाता है। व्हाट्‍सएप इन विभाजनों को तोड़ता है और एक ही क्लास तथा एक जैसे व्यवहार का समूह बनाता है। अध्ययन में यह भी पता चला कि युवाओं का मानना है कि ऑइकन और इमोजी का इस्तेमाल शारीरिक हाव-भाव से ज्यादा अच्छा है।
Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

शाहजहांपुर जिला कारागार में बंदियों ने कावड़ यात्रा निकाली, भगवान शिव का किया जलाभिषेक

भारत के इन राज्यों में अल्पसंख्यक हैं हिंदू? जानिए देश के किस राज्य में सबसे कम है हिन्दू आबादी

बेटी इवांका पर अश्लील टिप्पणियां करते थे डोनाल्ड ट्रम्प, माइल्स टेलर की किताब से चौंकाने वाले खुलासे

सड़क दुर्घटना में हो गई थी बस चालक की मौत, एमएसीटी ने दिया 44 लाख का मुआवजा देने का आदेश

इंदौर- मालवा में क्‍यों रूठा मानसून, आखिर कब बरसेंगे राहत के बादल?

अगला लेख