Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

WhatsApp Zoom Control Feature कैसे करता है काम

हमें फॉलो करें WhatsApp  Zoom Control Feature कैसे करता है काम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 8 मई 2024 (19:13 IST)
WhatsApp Introduces Zoom Control Feature : WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए समय-समय पर नया फीचर लाती रहती है। इस बार भी कंपनी ने अपने एक नया कैमरा फीचर पेश किया है। ये एक इन-ऐप कैमरा फीचर है। इसकी जानकारी WABetaInfo के द्वारा दी है। रिपोट्‍स के मुताबिक यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के पास ये नई सुविधा का एक्सेस होगा, जो उन्हें जूम लेवल को एडजस्ट करने की अनुमति देती है।
 
इससे पहले यूजर्स को रिकॉर्डिंग के दौरान जूम लेवल को बदलने के लिए कैमरा बटन पर दबाव बनाए रखना पड़ता था और ऊपर या नीचे स्वाइप करना पड़ता था, जिसके कारण कभी-कभी सही एडजस्टमेंट नहीं होता था।

यह नया बटन इस प्रासेस को आसान बना देता है, जिससे यूजर को अपने रिकॉर्डिंग सेशन के समय आसानी से जूम को फाइन-ट्यून कर सकते हैं।

इसकी सहायता से एक सही फोटो लेने और वीडियो बनाने में मदद मिलती है। उम्मीद की जा रही है कि वॉट्सऐप जल्द ही इस फीचर का स्टेबल वर्जन ला दें। कैमरे के जूम फीचर को ऐप के अपडेट वर्जन 24.9.10.75 में एक्सेस किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोने में 150 रुपए की गिरावट, चांदी भी 300 रुपए टूटी