TikTok कौन खरीद रहा है, मस्क, मिस्टर बीस्ट या लैरी एलिसन, क्या फिर भारत लौट सकता है चाइनीज APP

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 25 जनवरी 2025 (18:04 IST)
Elon Musk, MrBeast, Larry Ellison - Who might buy TikTok :  शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन अमेरिकी यूजर्स पर जासूसी करने के लिए टिकटॉक (TikTok) का इस्तेमाल भविष्य में कर सकता है। उसे 75 दिन में बैन की चेतावनी दी जाने लगी। इसके बाद अब TikTok को खरीदने को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। डोनाल्ड ट्रम्प और मस्क के अलावा ओरेकल के चेयरमैन लैरी एलिसन भी TikTok को खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखा चुके हैं।

मिस्टर बीस्ट के नाम से जिमी डोनाल्ड्सन ने अपने लाखों टिकटॉक फॉलोअर्स से अमेरिका में टिकटॉक को खरीदने के लिए अपनी बिड के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों का नया सीईओ बन सकता हूं, इसे लेकर मैं उत्साहित हूं। मिस्टर बीस्ट के इस पोस्ट को सोमवार से लेकर अब तक 73 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। मिस्टर बीस्ट ने कहा है कि वे बिड से जुड़ी जानकारी शेयर नहीं कर सकते हैं। इस महीने की शुरुआत में ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट किया था कि चीन टिकटॉक (TikTok) को अमेरिकी अरबपति एलन मस्क को बेचने के बारे में विचार कर रहा है। 
ALSO READ: क्या एलन मस्क खरीदेंगे टिकटॉक? ट्विटर के बाद अब इस चीनी ऐप पर नजर
मस्क ट्रंप के करीबियों में से एक : एलन मस्क अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगियों में से एक हैं। एलन मस्क पहले से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक हैं। इसी सप्ताह एलन मस्क ने एक्स पर लिखा था कि फिलहाल टिकटॉक को अमेरिका में संचालन की अनुमति है, लेकिन चीन में एक्स के संचालन की अनुमति नहीं है यह ठीक नहीं है। कुछ बदले जाने की आवश्यकता है। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान एक पत्रकार ने ट्रंप से सवाल किया था कि वे मस्क के टिकटॉक खरीदने के लिए तैयार हैं। इस पर उन्होंने कहा था कि हां, अगर वे खरीदना चाहेंगे तो।
क्या भारत लौट सकता है TikTok : भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से इस ऐप पर बैन लगाया था क्योंकि भारतीय नागरिकों का डेटा चीन के पास भेजा रहा था, लेकिन अमेरिका की ऑनरशिप के बाद भारतीय नागरिकों का डेटा अमेरिका के पास जाएगा, जिससे यह डेटा सुरक्षित रहने की उम्मीद है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चीनी एप वापस भारत लौट सकता है। 
 
क्या चाहते हैं ट्रंप : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं चाहूंगा कि ओरैकल के चेयरमैन लैरी टिक टॉक को ख़रीदें जो उस वक्त मंच पर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मौजूद थे। लैरी एलिसन भी ट्रंप के समर्थकों में से एक हैं। ओरेकल टिकटॉक को सर्वर प्रदान करने वाली मुख्य कंपनियों में से एक है। पिछले साल ओरेकल ने चेतावनी दी थी कि टिकटॉक के बैन होने से उसे काफी नुकसान पहुंच सकता है।  Edited by : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दीक्षा और पिंडदान के समय भावुक नजर आईं ममता कुलकर्णी

मैं एकमात्र जादूगर हूं, जो मुफ्त बिजली दे सकता है : अरविंद केजरीवाल

सोना ऐतिहासिक ऊंचाई पर, पहली बार 83 हजार के पार

भारत अवैध प्रवासियों को वापस लेने के लिए तैयार, बशर्ते...

सांसद संजय सिंह ने कोर्ट से कहा- मुख्‍यमंत्री की पत्नी के खिलाफ नहीं बोलूंगा

सभी देखें

नवीनतम

Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस परेड इस बार क्यों है खास? जानें मुख्य अतिथि, झांकियों और सुरक्षा की पूरी Details

NEET UG परीक्षा का पेटर्न बदला, NTA ने जारी किया नोटिस, जानिए क्‍या हुआ बदलाव

Vision IAS पर सिविल सेवा परीक्षा के भ्रामक विज्ञापन के चलते 3 लाख का जुर्माना

ICICI बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 11,792 करोड़ रुपए पर

Delhi election 2025 : दिल्ली चुनाव के लिए BJP के संकल्प पत्र का पार्ट-3, शाह बोले केजरीवाल ने स्कूलों, मंदिरों, गुरुद्वारों को भी ठेके पर दिया

अगला लेख