विंडोज 8.1 की स्मार्ट फोन्स की 'मौत', नहीं मिलेगा अपडेट

Webdunia
बुधवार, 12 जुलाई 2017 (15:02 IST)
विंडोज यूजर्स के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है। 11 जुलाई 2017 को कंपनी ने अचानक 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले विंडोज फोन्स के 'ऑफिशियली डेड' होने की घोषणा कर दी। कंपनी आधिकारिक तौर पर कह दिया है कि विंडोज फोन 8.1 को सपोर्ट करना बंद कर रही है। यह मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे लोकप्रिय वर्जन था।
 
विंडोज फोन 8.1 पर सपोर्ट को खत्म करने का मतलब है कि कंपनी अब सुरक्षा पैच, बग फिक्स आदि किसी भी तरह के अपडेट को आगे नहीं मुहैया कराएगी। गौरतलब है कि 80 प्रतिशत से अधिक विंडोज फोन पर यह ऑपरेटिंग सिस्टम चलता है। जिन लोगों के पास विंडोज 8.1 या पुराने वर्जन पर चलने वाले हैंडसेट हैं, वे कुछ नहीं कर सकते हैं।
 
गौरतलब है कि 8.1 विंडोज डेनिम अपडेट पर चलने वाले लूमिया 1520, लूमिया 930, लूमिया 830 और लूमिया 735 सहित चुनिंदा विंडोज फोन के लिए विंडोज 10 मोबाइल जारी किया गया था, लेकिन यह देखा गया कि ज्यादातर लोगों को या तो सॉफ्टवेयर अपडेट हासिल नहीं हुए हैं या वे उसे अपडेट ही नहीं कर रहे हैं। पुराने वर्जन जैसे विंडोज फोन 8 को सपोर्ट जनवरी 2016 और विंडोज फोन 7.x को सपोर्ट अक्टूबर 2014 में बंद कर दिया गया था।
 
माइक्रोसॉफ्ट ने 11 जुलाई 2014 को विंडोज फोन 8.1 जारी किया था। इसके बाद कंपनी तीन साल के लिए इसमें अपडेट्स देने के लिए प्रतिबद्ध था। 2016 के अंत में विभिन्न विंडोज फोन ऑपरेटिंग सिस्टम का मार्केट शेयर 0.3 प्रतिशत था, वहीं इस साल कोई भी नया विंडोज 10 मोबाइल फोन आने की उम्मीद नहीं है। 2016 के अंत में विंडोज फोन ऑपरेटिंग सिस्टम का मार्केट शेयर 0.3 प्रतिशत था। इस साल अभी तक कोई भी नया विंडो फोन नहीं आया है।

Show comments

जरूर पढ़ें

ट्रंप-पुतिन की मुलाकात से भारत को कितना फायदा और कितना नुकसान

कितनी खतरनाक है पाकिस्तान की खूनी टुकड़ी BAT

भारत की पाकिस्तान को खुली चेतावनी, सुधर जाओ नहीं तो भुगतोगे

बिहार में SIR विवाद के बीच SC का निर्देश, वोटर लिस्ट से हटाए गए 65 लाख लोगों के नाम सार्वजनिक करे चुनाव आयोग

सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के KBC 17 में जाने पर हुआ विवाद, पूर्व विंग कमांडर से लेकर विपक्ष तक ने उठाए सवाल

सभी देखें

नवीनतम

भोपाल की बड़ी झील को और विकसित किया जाएगा : मुख्यमंत्री मोहन यादव

SIR पर SC के फैसले पर बोले तेजस्वी यादव- यह पूरे विपक्ष की जीत

सेना ने सीमापार आतंकी ठिकाने तबाह किए, ऑपरेशन सिंदूर ने पहलगाम हमले का जवाब दिया, राष्ट्रपति का देश के नाम संबोधन

राष्ट्रपति ने की वीरता पुरस्‍कारों की घोषणा

किश्‍तवाड़ में बादल फटने से मरने वालों की संख्‍या 55, 150 घायल, 200 से ज्‍यादा अभी भी लापता

अगला लेख