Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

5G services को लेकर xiaomi का Airtel के साथ करार, स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगी सुविधा

हमें फॉलो करें 5G services को लेकर xiaomi का Airtel के साथ करार, स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगी सुविधा
, गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022 (18:31 IST)
Xiaomi और redmi स्मार्टफोन के ग्राहकों को 5G प्लस नेटवर्क का अनुभव देने के लिए Xiaomi इंडिया ने भारती एयरटेल के साथ गठबंधन किया है। दोनों कंपनियों ने गुरुवार को जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि इस गठबंधन के तहत ग्राहकों को सुगम वीडियो कॉलिंग, क्लाउड में लैग-फ्री गेमिंग और अत्यधिक तीव्र डेटा अपलोड और डाउनलोड का अनुभव कंपनी के विभिन्न श्रेणियों के सभी 5जी मॉडलों पर मिलेगा।

ग्राहक को 5जी प्लस कनेक्टिविटी का का इस्तेमाल करने के लिए नेटवर्क सैटिंग में जाकर अपने प्रिफर्ड नेटवर्क को एयरटेल 5जी में बदलना होगा।
webdunia
शाओमी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुज शर्मा ने कहा कि हमारा संपूर्ण 5जी स्मार्टफोन पोर्टफोलियो हमारे उपभोक्ताओं को पूरे भारत में 5जी सेवाएं प्राप्त करने में समर्थ बनाता है।

एयरटेल के साथ गठबंधन में सर्वश्रेष्ठ तकनीक प्रदान करने की क्षमता के साथ हमारे उपभोक्ता देश में 5जी क्रांति में सबसे आगे रहेंगे। उच्च स्पीड, बेहतर विश्वसनीयता, और नगण्य लेटेंसी के साथ 5जी सेवाओं का विस्तार मोबाइल फोन के परिवेश को नए आयाम में ले जाएगा। 
 
भारती एयरटेल के कंज्यूमर बिजनेस के निदेशक शाश्वत शर्मा ने कहा कि हमारी सभी मौजूदा 4जी सिम 5जी में इनेबल्ड हैं जिसकी वजह से उपभोक्ता अपने शाओमी और रेडमी स्मार्टफोन पर 5जी नेटवर्क चुनकर अल्ट्राफास्ट 5जी सेवाओं का आनंद ले सकते हैं और इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रिटेन की PM लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा, 6 हफ्‍ते पहले संभाला था प्रधानमंत्री का पद