गूगल पर मना उस्ताद अल्लाह रखा खां का जन्मदिन

Webdunia
मंगलवार, 29 अप्रैल 2014 (14:35 IST)

इंटरनेट पर सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल मंगलवार को भारत के मशहूर तबलावादक उस्ताद अल्लाह रखा खां का जन्मदिन मना रहा है। अपने गूगल डूडल के माध्यम से गूगल ने इस महान कलाकार को याद किया है। सुप्रसिद्ध कलाकार के प्रति सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से डूडल को कार्टून का रुप देकर अल्लाह रखा को तबला बजाते हुए दिखाया गया है।

PR

‘गूगल डूडल’ के अंतर्गत गूगल अपने सर्च इंजन पेज पर विभिन्न क्षेत्रों में विख्यात हस्तियों के जन्मदिवस को मनाता है। इसका उद्देश्य इन महान हस्तियों के प्रति सम्मान प्रकट करने के साथ ही लोगों को इनके प्रति जागरुक करना होता है। गूगल के इसी अभियान के तहत अल्लाह रखा खां साहब का 95वा ं जन्मदिन मनाया जा रहा है।

29 अप्रैल, 1919 को जम्मू और कश्मीर के पाघवल में जन्मे अल्लाह रखा में केवल बारह वर्ष की उम्र में ही संगीत के प्रति लगन जाग गई थी। जल्द ही उन्होंने पंजाब घराने के तबला वादक मियां कादिर बख्श से तबला वादन सीखना शुरू कर दिया। इसी दौरान उन्हें गायकी सीखने का भी अवसर मिला।

अपनी मेहनत और लगन से अल्लाह रखा कुशल तबला वादक बन गए और शीघ्र ही उनका नाम भारत में लोकप्रिय हो गया। उन्होंने कई महफिलों में अपने मधुर तबला वादन से श्रोताओं का मन मोह लिया। सन 1945 से 1948 के बीच उन्होंने सिनेमा जगत में भी अपना योगदान दिया।

उन्होंने अनेक महान संगीत कलाकारों के साथ प्रस्तुतियां दीं, जिनमें बड़े ग़ुलाम अली खां, उस्ताद अलाउद्दीन खां, पंडित वसंत राय और पंडित रविशंकर के नाम विशेष रूप से शामिल हैं। अल्लाह रखा ने दो शादियां की थी। उनकी पहली बीवी से तीन बेटों में से एक उस्ताद जाकिर हुसैन आज बेहतरीन तबला वादक के रूप में जाने जाते हैं।

उस्ताद अल्लाह रखा खां साहब को 1977 में पद्मश्री और 1982 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों से नवाजा गया था। 3 फरवरी 2000 को मुंबई में उनका हृदयाघात से निधन हो गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

वाराणसी में 13 मई को पीएम मोदी का रोडशो, 14 को भरेंगे पर्चा

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह, चुनाव के बीच जमीन बंटवारे के लिए मिली पेरोल

क्‍या मुंबई में उज्ज्वल निकम को चुनौती दे पाएंगी कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़

सभी देखें

नवीनतम

Lok Sabha Elections 2024 : सहीराम पहलवान के समर्थन में सुनीता केजरीवाल का रोड शो, BJP पर लगाए आरोप

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका, राधिका खेड़ा ने छोड़ी पार्टी, इस्तीफा देने की बताई यह बड़ी वजह

इंदौर में बेअसर रहेगी कांग्रेस की नोटा की अपील : कैलाश विजयवर्गीय

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब