अनंतनाग में गरजे कांग्रेस प्रमुख खरगे, पीएम मोदी को कहा झूठों का सरदार, दी 5 गारंटी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (15:56 IST)
kharge in anantnag : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को अनंतनाग में चुनावी रैली में पीएम मोदी को झूठों का सरदार कहा। उन्होंने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन सत्ता में आने पर जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा समेत 5 गारंटियों का ऐलान किया।ALSO READ: लाख टके का सवाल : क्या 31 वर्षीय इल्तिजा मुफ्ती अपने नाना के गढ़ को सुरक्षित कर पाएंगी?

उन्होंने कहा कि हम मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान किए गए कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास का वादा पूरा करेंगे। परिवार की महिला मुखिया को हर माह 3000 रुपए मिलेंगे। स्वयं सहायता समूहों में शामिल महिलाओं को 5 लाख रुपए का ब्याज मुक्त कर्ज मिलेगा। परिवार के हर सदस्य को 11 किलो चावल मुफ्‍त दिए जाएंगे।
 
 
कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 1 लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं। जैसे ही हमारी सरकार आएगी, वैसे ही इन पदों को भरा जाएगा। यहां हजारों सरकारी स्कूल बंद हो गए हैं, उन्हें शुरू किया जाएगा। हमारी सरकार आते ही पर्यटन, मैन्युफैक्चरिंग, जॉब, स्कूल पर फोकस करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि हमारा जम्मू-कश्मीर से वादा है- हम इसे स्टेटहुड दिलाकर रहेंगे। यहां अपर हाउस और लोअर हाउस कायम करेंगे। 
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस क्षेत्र में 10 साल पहले एक मार्केट बनने वाला था, जिसका उद्घाटन भी हो गया था। लेकिन, मोदी सरकार में ये वैसे ही पड़ा रह गया। इसको कोई देखने वाला नहीं है।ये लोग सिर्फ भाषण देते हैं, कोई काम नहीं करते।

मोदी झूठों के सरदार : खरगे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आज हर जगह हमले हो रहे हैं, फिर भी मोदी जी झूठ बोलने में शर्माते नहीं हैं। क्योंकि वे 'झूठों के सरदार' हैं। लेकिन, हम सच बोलने वाले लोग हैं। हमने सच बोलकर देश को दशकों तक आगे बढ़ाया है। नरेंद्र मोदी ने कहा था- सभी को 15-15 लाख रुपए देंगे, हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे, विदेश से काला धन वापस लाएंगे। किया कुछ भी नहीं। ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

अगला लेख